Coronavirus Updates: कोरोना के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी, 24 घंटे में मिले 11793 केस, 27 लोगों की मौत

Jun 28, 2022
Source: https://www.jagran.com/

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। देश में कोरोना के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना के मामलों में पांच हजार से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान देश में कोरोना के 11,793 नए मरीज मिले हैं। इस दौरान 27 लोगों की मौत भी हुई है।

एक दिन पहले आए थे 17 हजार से ज्यादा मामले

गौरतलब है कि देश में एक दिन पहले ही कोरोना के 17,073 मामले सामने आए थे। इसके अलावा 21 मरीजों की महामारी के कारण मौत भी हुई थी। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 4,73,717 सैंपल टेस्ट किए गए, कल

अब तक कितने मामले आए?

देश में अब तक कोरोना के 4 करोड़ 34 लाख 18 हजार 839 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, अब तक 4 करोड़ 27 लाख 97 हजार 092 लोग रिकवर हो चुके हैं। एक्टिव केस बढ़कर अब 96,700 हो गए हैं। इसके अलावा कुल 5 लाख 25 हजार 47 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

तक कुल 86,14,89,400 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। 

आपकी राय !

क्या आप ram mandir से खुश है ?

मौसम