टीआरपी मामले में ईडी ने टीवी चैनलों की 32 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

Mar 18, 2021
Source: https://www.jagran.com/

नई दिल्ली, प्रेट्र। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित टीआरपी घोटाले में महाराष्ट्र के कुछ टीवी चैनलों की 32 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। यह कार्रवाई मनीलांड्रिंग से जुड़े मामले में की गई है।

ईडी ने कहा है कि 'फक्त मराठी', 'बॉक्स सिनेमा' और 'महा मूवी' जैसे चैनलों की संपत्ति मनी लांड्रिंग रोकथाम कानून के तहत जब्त की गई है। टीआरपी किसी टीवी चैनल या कार्यक्रम की लोकप्रियता का संकेत देता है। इसके साथ ही यह विज्ञापनदाताओं को दर्शकों के पैटर्न को समझने में सक्षम बनाता है।

जांच एजेंसी ने कहा है कि कुछ बैंक जमा के अलावा मुंबई, इंदौर, दिल्ली और गुरुग्राम की संपत्तियों को जब्त किया गया है। कथित तौर पर गलत तरीके से टीआरपी बढ़ाने के मामले में मुंबई पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के बाद ईडी ने चैनलों के खिलाफ मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया था।

 

आपकी राय !

क्या आप ram mandir से खुश है ?

मौसम