न्यूज इंडस्ट्री में एक अरब डॉलर का निवेश करेगा फेसबुक, ऑस्ट्रेलिया के साथ विवाद के बाद उठाया कदम

Mar 01, 2021
Source: www.jagran.com

बेंगलुरु, रायटर। फेसबुक ने बुधवार को यह वादा किया कि वह अगले तीन वर्षों में न्यूज इंडस्ट्री में एक अरब डॉलर (सात हजार करोड़ रुपये) का निवेश करेगा। खबरों के भुगतान को लेकर ऑस्ट्रेलिया के साथ उपजे विवाद के बाद इस अमेरिकी दिग्गज इंटरनेट मीडिया ने यह एलान किया है।

फेसबुक ने बुधवार को बताया कि वह वर्ष 2018 से न्यूज इंडस्ट्री में 60 करोड़ डॉलर का निवेश कर चुका है। भुगतान को लेकर फ्रांस और जर्मनी के समाचार प्रकाशकों के साथ बातचीत चल रही है। इसके साथ ही उसने यह भी बताया कि ऑस्ट्रेलिया में सभी तरह के समाचारों पर प्रतिबंध लगाने के दौरान उसके प्लेटफार्म पर अनजाने में कुछ सामग्री पर भी रोक लग गई थी। हालांकि कुछ समय बाद ही इसे ठीक कर दिया गया था।

बता दें कि फेसबुक ने गत गुरुवार को अपने प्लेटफार्म पर ऑस्ट्रेलियाई लोगों के न्यूज देखने और साझा करने पर रोक लगा दी थी। उसने यह कदम ऑस्ट्रेलियाई सरकार के उस प्रस्तावित कानून के विरोध में उठाया था, जिसमें खबरों के इस्तेमाल पर ऑस्ट्रेलियाई कंपनियों को भुगतान करने की व्यवस्था की गई है। यह सख्त कानून खासतौर पर फेसबुक और गूगल को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है। हालांकि सरकार अब इसमें बदलाव करने पर सहमत हो गई है। फेसबुक ने ऑस्ट्रेलियाई सरकार के साथ एक समझौते के बाद मंगलवार से इस देश में अपनी सेवाएं बहाल कर दीं।

 

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम