India Coronavirus Update: देश में तेजी से घट रहा कोरोना संक्रमण, बीते 24 घंटों में सामने आए 62 हजार मामले

Jun 16, 2021
Source: https://www.jagran.com/

नई दिल्ली, एएनआइ। India Coronavirus Update, देश में कोरोना वायरस के संक्रमण में तेजी से गिरावट आ रही है। एक तरफ देश में कोरोना के दैनिक मामलों में कमी आ रही है तो दूसरी ओर कोरोना की रिकवरी दर बढ़ रही है। इसके साथ ही कोरोना के सक्रिय मामले भी लगातार कम हो रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के कुल 62,224 नए मामले सामने आए हैं।हालांकि, इस दौरान कोरोना संक्रमण के कारण 2,542 लोगों की मौत भी हुई है।

इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। बीते 24 घंटों में देशभर में कोरोना से 1,07,628 लोग ठीक हुए है। इसको मिलाकर देश में अब तक कुल 2,83,88,100 लोग कोरोना से उबर चुके है। इससे देश की कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 95.80% हो गई है।

देश में कोरोना के सक्रिय मामले भी लगातार कम हो रहे हैं। बीते 24 घंटों में देश भर में कोरोना के 47,946 एक्टिव केस कम हुए हैं। इसको मिलाकर अब कुल 8,65,432 एक्टिव केस देश में बचे हैं। इससे देश की कोरोना एक्टिव दर घटकर 2.92% रह गई है। देश में कोरोना के नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,96,33,105 हो गई है। नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,79,573 हो गई है। भारत की कोरोना मृत्यु दर अभी 1.28% है।

देशभर में टीकाकरण तेजी से जारी

देशभर में मंगलवार 15 जून तक 26 करोड़ 19 लाख 72 हजार 14 कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते एक दिन में 28 लाख 458 टीके लगाए गए। देश में कोरोना की जांच की बात करें तो अबतक 38 करोड़ 33 लाख 6 हजार 971 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन करीब 19 लाख 30 हजार 987 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए।

 

आपकी राय !

Gujaraat में अबकी बार किसकी सरकार?

मौसम