Indian Railways: त्योहार में घर जाने के लिए नहीं मिल रहा टिकट तो फटाफट इन 30 ट्रेनों में चेक कीजिये, यहां देखिए होली स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट

Mar 19, 2021
Source: https://www.jagran.com/

नई दिल्ली, एजेंसी। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने होली पर्व के दौरान लोगों की सुविधा के लिए होली त्योहार स्पेशल ट्रेन की घोषणा की गई है। इससे सबसे ज्यादा यूपी-बिहार के लोगों को फायदा होगा। होली में घर जाने के लिए भीड़भाड़ या टिकट नहीं मिलने की समस्या से निजात मिलेगी। बता दें कि होली की वजह से ट्रेनों में भीड़ बढ़ रही है। लगभग सभी ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची है। कई ट्रेनों में नो रूम दिखा रहा है। इस स्थिति में घर जाने वालों की परेशानी बढ़ गई है। यात्रियों की परेशानी दूर करने के लिए रेलवे ने होली विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इससे दूसरी ट्रेनों में कंफर्म टिकट हासिल करने से वंचित रह गए यात्रियों को राहत मिलेगी।

रेलवे की तरफ से यह स्पेशल ट्रेने आनंद विहार, हजरत निजामुद्दीन, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से संचालित की जा रही हैं। यात्री इन ट्रेनों में अपनी सुविधा के अनुसार रिजर्वेशन करा सकते हैं। रेलवे की तरफ से संचालित की जा रही ट्रेनों में सेकेंड क्लास, स्लीपर, एसी फर्स्ट टीयर, एसी सेकंड टीयर व एसी थ्री टियर की बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है।

वहीं कोरोना वायरस के मद्देनजर रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि यात्रियों से अपील है कि वे यात्रा करने से पहले विभिन्न राज्यों द्वारा जारी स्वास्थ्य सलाह संबंधित दिशानिर्देशों को पढ़ लें। ट्वीट में स्पष्ट कहा गया है कि यात्री ट्रेन में सफर करने से पहले राज्यों के दिशानिर्देश पढ़ लें। खासकर वे जिस राज्य में जा रहे हैं, उस राज्य के दिशानिर्देश जरूर पढ़ लें। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कई राज्य में सरकारों ने अलग-अलग गाइडलाइन जारी की गई है। जैसे कुछ राज्यों में एंट्री के लिए वैक्सीन सर्टिफिकेट या RT-PCR निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है।

ट्रेन संख्या 04031/04033:  रेलवे ने आनंद विहार से वाराणसी के लिए ट्रेन चलाई है। यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी। आनंद विहार से शाम 6.15 बजे यह प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और सोमवार को चलेगी। वहीं वाराणसी से यह प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और रविवार को शाम 7.30 बजे चलेगी। यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ,रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़ व भदोही स्टेशन पर रुकेगी। 

ट्रेन संख्या 04033/04034 :रेलवे की तरफ से तिरुवनंतपुरम के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाई गई है। यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से शुक्रवार को शाम 5 बजे सप्ताह में एक दिन चलेगी। ट्रेन मथुरा, भरतपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, रतलाम, वडोदरा, मडगांव, एरणाकुलम, कोल्लम होते हुए तिरुवनंतपुरम पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 04035/04036: होली के मौके पर बिहार में पूर्णिया, अररिया, खगड़िया व बेगूसराय जाने वाले लोगों को स्पेशल ट्रेन का फायदा मिलेगा। स्पेशल ट्रेन आनंद विहार से शाम 6.10 बजे रोजाना जोगबनी स्टेशन के बीच चलेगी। यह ट्रेन गाजियाबाद, अलीगढ़, टुण्डला, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदलाय उपाध्याय जं. दिलदारनगर, दानापुर, पालिटपुत्र, बेगूसराय, खगड़िया, नवगछिया,कटिहार, पूर्णिया, अररिया कोर्ट व फारबिसगंज स्टेशन पर रुकेगी।

ट्रेन संख्या 04037/04038: रेलवे ने त्योहार के मौके पर हजूर साहिब नान्देड जाने वाले यात्रियों के लिए भी स्पेशल ट्रेन का तोहफा दिया है। यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से रात 11.15 बजे चलकर अगले दिन सुबह 10.10 बजे हजूर साहिब नान्देड पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 02445/02446: रेलवे ने त्योहार के मौके पर वैष्णोदेवी जाने वाले श्रद्धालुओं का भी खास ध्यान रखा है। नई दिल्ली से माता वैष्णो देवी कटड़ा स्टेशन के बीच 21 तारीख से लेकर 31 मार्च तक रोजाना स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन नई दिल्ली से रात 8.50 बजे चलकर अगले दिन सुबह 6.55 बजे कटड़ा पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 04607/04608: वाराणसी से माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई है। यह ट्रेन भी सप्ताह में एक दिन चलेगी।

ट्रेन संख्या 04997/04998: रेलवे की तरफ बठिण्डा से वाराणसी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई गई है। यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी। बठिण्डा जं. से ट्रेन 21 से 28 मार्च तक प्रत्येक रविवार को चलेगी। वहीं वाराणसी जं. से ट्रेन22 से 29 मार्च तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी। इस ट्रेन का रामपुरा फूल,बरनाला, धूरी जं., राजपुरा जं., अंबाला कैंट जं., यमुनानगर, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ व सुल्तानपुर स्टेशन पर  ठहराव होगा।

 

ट्रेन संख्या 04425/04426: रेलवे ने हजरत निजामुद्दीन से पुणे के लिए साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन शुरू की है। यह ट्रेन निजामुद्दीन स्टेशन से से 23 व 30 मार्च को चलेगी।

ट्रेन संख्या 04411/04412: रेलवे ने बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए आनंद विहार से गया के लिए स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन चलाई है। यह ट्रेन कानपुर, इलाहाबाद व पं. दीन दयाल स्टेशन पर रुकेगी।

ट्रेन संख्या 04923/04924: होली के मौके पर चंडीगढ़ से गोरखपुर के लिए साप्ताहिक ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन अंबाला, सहारनपुर और बरेली व लखनऊ के रास्ते गोरखपुर पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 04421/04422: आनंद विहार से भी लखनऊ के लिए स्पेशल एसी ट्रेन संचालित होगी। यह ट्रेन भी दो दिन चलेगी। यह ट्रेन आनंद विहार से 24 से 31 मार्च तक प्रत्येक बुधवार को रवाना होगी। वहीं लखनऊ से 23 से 30  मार्च तक प्रत्येक मंगलवार को रवाना होगी। इस ट्रेन का ठहराव गाजियाबाद, मुरादाबाद और बरेली होगी।

ट्रेन संख्या 04039/04040: नई दिल्ली से बरौनी के बीच स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन जाएगी। यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर , सीवान, छपरा और हाजीपुर स्टेशन होकर जाएगी।

ट्रेन संख्या 04423/04424:  रेलवे ने लखनऊ के लिए हजरत निजामुद्दीन से लखनऊ के लिए एसी स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन चलाई है। यह ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद और बरेली स्टेशन पर रुकेगी। यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से 22 मार्च व 29 मार्च को चलेगी। वहीं लखनऊ से यह 25 मार्च व 1 अप्रैल को चलेगी।

 

ट्रेन संख्या 04045/04046: होली के मौके पर आनंद विहार से पटना के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार, रविवार और मंगलवार को दिल्ली से रवाना होगी।

ट्रेन संख्या 04509/04510: नंगल डैम से लखनऊ के लिए 22 मार्च व 29 मार्च को नंगल डैम से लखनऊ के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना होगी। यह ट्रेन लखनऊ से 23 मार्च व 30 मार्च को चलेगी।

 

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम