अब निर्माण स्थल पर ही श्रमिकों का होगा टीकाकरण, NAREDCO ने दिया सरकार को भरोसा

Apr 27, 2021
Source: https://www.jagran.com/

नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। निर्माण कार्य से जुड़े डेवलपर्स निर्माण स्थल पर ही प्रवासी श्रमिकों के टीकाकरण का काम पूरा करेंगे। सोमवार को डेवलपर्स बाडी नरेडको की तरफ से सरकार को यह भरोसा दिया गया। डेवलपर्स की एक अन्य बाडी क्रेडाई पहले ही 2.5 करोड़ श्रमिकों के टीकाकरण करने की घोषणा कर चुका है। गत रविवार को शहरी विकास मंत्री हरदीप ¨सह पुरी ने डेवलपर्स से अपने खर्चे पर निर्माण स्थल पर ही श्रमिकों के टीकाकरण की अपील की थी। एक मई से सरकार के निर्देशानुसार 18 साल से अधिक आयु का कोई भी नागरिक कोरोना टीका ले सकेगा। केंद्रीय लोक निर्माण विभाग और नेशनल बि¨ल्डग कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन (एनबीसीसी) को भी अपने निर्माण स्थल पर काम कर रहे श्रमिकों के टीकाकरण की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है।

शहरी विकास मंत्री की अपील पर नरेडको के राष्ट्रीय अध्यक्ष निरंजन हीरानंदानी ने बताया कि नरेडको जल्द से जल्द निर्माण कार्य से जुड़े सभी प्रवासी श्रमिकों के साथ निर्माण स्थल के अन्य कर्मचारियों के टीकाकरण की व्यवस्था करेगा। लोगों की ¨जदगी और उनके रोजगार को बचाने के लिए टीकाकरण अभियान को तेज किया जाएगा। इस फैसले से लाखों प्रवासी श्रमिकों का टीकाकरण आसानी से हो सकेगा।

नरेडको के एक अन्य पदाधिकारी प्रवीण जैन ने बताया कि अगर वैक्सीन उपलब्ध हो जाती है तो सभी डेवलपर्स अपनी-अपनी साइट्स पर श्रमिकों के टीकाकरण के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के खर्च का वहन या तो डेवलपर्स उठाएंगे या नरेडको भी उस खर्च का वहन कर सकता है। लेकिन यह तभी संभव है जब डेवलपर्स को बाजार से या सरकार की तरफ से टीका उपलब्ध हो जाए। जैन ने बताया कि डेवलपर्स सरकार को अपने-अपने खाली भवन को जरूरत के मुताबिक कोविड अस्पताल बनाने की भी पेशकश कर रहे हैं। लेकिन अस्पताल में दवाई और नर्सिंग स्टाफ और डाक्टर का इंतजाम सरकार को करना होगा। उन्होंने बताया कि डेवलपर्स अपने खाली भवन को अस्थायी अस्पताल बनाने देने के बदले कोई शुल्क नहीं लेंगे और छह महीने, साल भर तक उस भवन का इस्तेमाल अस्पताल के रूप में किया जा सकता है।

 

आपकी राय !

Gujaraat में अबकी बार किसकी सरकार?

मौसम