दिल्ली और बॉम्बे हाई कोर्ट में कोरोना वैक्सीन से संबंधित सुनवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

Mar 20, 2021
Source: https://www.jagran.com/

नई दिल्ली, पीटीआइ। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को दिल्ली और बॉम्बे हाई कोर्ट में कोरोना वायरस वैक्सीन से संबंधित चल रही सुनवाई पर रोक लगा दी। इसने सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक की याचिका पर केंद्र और अन्य से भी जवाब मांगा है। याचिका में मामले को हाई कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट ट्रांसफर करने की मांग की गई है। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ ने दोनों कंपनियों की दलीलों पर ध्यान दिया कि हाई कोर्ट टीके संबंधी मुद्दों पर समानांतर कार्यवाही कर रहे हैं और उन्हें एक आधिकारिक फैसले के लिए सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर करने की आवश्यकता है।\

पीठ ने खुद को दिल्ली हाई कोर्ट में चल रहे वैक्सीन से संबंधित मामले को ट्रांसफर कर दिया। वैक्सीन निर्माता कंपनियों ने कहा है कि विभिन्न हाई कोर्ट वे कितने टीकों का उत्पादन करते हैं और कब वे सभी को टीके देंगे? इसे लेकर उनसे आंकड़े मांग रहे हैं। बता दें कि भारत में गत तीन जनवरी को कोरोना के दो टीकों सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशिल्ड और पूरी तरह से स्वदेशी भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी गई थी।

अब तक तीन करोड़ 71 लाख से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है

इसके बाद 16 जनवरी से टीकाकरण की शुरुआत हुई। पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण हुआ। जबकि एक मार्च से दूसरे चरण की शुरुआत हुई। यानी आम लोगों के टीकाकरण की शुरुआत हुई। प्राइवेट अस्पतालों में टीकाकरण हो रहा है। फिलहाल 60 साल से ऊपर के लोगों गंभीर रोग वाले 45 साल से ऊपर के लोगों को टीकाकरण हो रहा है। दूसरे चरण की शुरुआत के बाद से प्रधामंंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन समेत अन्य नामचीन लोग टीके की पहली खुराक ले चुके हैं। देश में अब तक तीन करोड़ 71 लाख 43 हजार 255 खुराक लोगों को लग चुकी है।

 

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम