दिल्ली-एनसीआर में AQI 400 के पार, जरूरत न हो तो घर से न निकलें; सुबह की सैर भी न करें

Dec 24, 2021
Source: https://www.jagran.com

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी हुई है। इस वजह से दिल्ली व गुरुग्राम को छोड़कर एनसीआर के सभी शहरों में हवा की गुणवत्ता बहुत गंभीर श्रेणी में है। आने वाले कुछ दिनों तक ऐसे ही हालात रहेंगे।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। दिल्ली में पिछले दो दिनों के दौरान ठंड से राहत मिली है तो कोहरे के साथ वायु प्रदूषण ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। वायु प्रदूषण के स्तर पर लगातार इजाफा होना जारी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार चला गया है। इस बीच वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक, राजधानी दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शुक्रवार को 425 दर्ज किया गया, जिसे बहुत गंभीर श्रेणी में माना जाता है। इसी के साथ  दिल्ली-एनसीआर में में लगातार चौथे दिन हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में है। वहीं, सफर इंडिया ने चेतावनी दी है कि इन दिनों सुबह व शाम को सैर व घर के बाहर व्यायाम न करें। हवा की गुणवत्ता खराब होने से सुबह में घर से बाहर व्यायाम स्वास्थ्य के लिए घातक साबित हो सकता है।

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी हुई है। इस वजह से दिल्ली व गुरुग्राम को छोड़कर एनसीआर के सभी शहरों में हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में रही। गुरुग्राम में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रही। सफर इंडिया के अनुसार शुक्रवार को भी प्रदूषण के स्तर में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है। इस वजह से हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में रहेगी।

यहां पर बता दें कि वायु गुणवत्ता सूचकांक के 400 के पार जाते ही यह बहुत खतरनाक हो जाता है। खासतौर से बच्चों और बुजुर्गों को घरों से बाहर निकलने से बचना चाहिए। इतना ही नहीं, अगर संभव हो तो ऐसी स्थिति में सुबह की सैर से परहेज करें। इसके साथ विशेषज्ञों ने शुगर, बीपी और अस्थमा के मरीजों को खास हिदायत दी है कि वे अपनी सेहत का खास ख्याल रखें। अगर बहुत जरूरी नहीं हो तो गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोग घरों से न निकलें।

आपकी राय !

क्या आप ram mandir से खुश है ?

मौसम