दिल्ली-एनसीआर में अगले 4 दिनों तक 200 के पार ही रहेगा वायु गुणवत्ता सूचकांक

Jan 12, 2022
Source: https://www.jagran.com

तापमान में तेजी से गिरावट हो रही है और वातावरण में नमी भी बढ़ रही है। इसी सबके असर से वायु गुणवत्ता में हुआ सुधार अब काफूर होने लगा है। अभी अगले तीन चार दिन लगभग यही हालात बने रहेंगे।

नई दिल्ली [संजीव गुप्ता]। मौसम की मेहरबानी से सांसों को मिली राहत अब फिर छीनने लगी है। वायु गुणवत्ता का स्तर दोबारा बिगड़ने लगा है और यह कुछ इलाकों में 200 के पार भी पहुंच गया है। वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 193 है। बता दें कि तीन दिन पहले दिल्ली एनसीआर में जो एयर इंडेक्स 100 से नीचे चला गया था, वह अब वापस 200 से ऊपर पहुंच गया है। अगले तीन चार दिन कमोबेश यही स्थिति बने रहने के आसार हैं।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को दिल्ली का एयर इडेक्स 224 रिकार्ड हुआ। सोमवार को यह 151 था यानी 24 घंटों के भीतर इसमें 73 अंकों की वृद्धि हो गई। एनसीआर के शहरों में फरीदाबाद का एयर इंडेक्स 196, गाजियाबाद का 186, ग्रेटर नोएडा का 212, गुरुग्राम का 175 व नोएडा का 192 रिकार्ड किया गया। दिल्ली और ग्रेटर नोएडा का एयर इंडेक्स खराब जबकि अन्य जगहों का मध्यम श्रेणी में दर्ज हुआ। मंगलवार को दिल्ली में पीएम 2.5 का स्तर 88 और पीएम 10 का स्तर 148 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रहा।

मालूम हो कि पीएम 2.5 का सामान्य स्तर 60 जबकि पीएम 10 का सामान्य स्तर 100 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर है। इस हिसाब से पीएम 2.5 और पीएम 10 के स्तर में भी मंगलवार को इजाफा देखने को मिला। सफर इंडिया का कहना है कि मौसम फिर करवट ले रहा है। इस बीच  बादल छा रहे हैं और कोहरा भी पड़ने लगा है। इसके अलावा तापमान में तेजी से गिरावट हो रही है और वातावरण में नमी भी बढ़ रही है। इसी सबके असर से वायु गुणवत्ता में हुआ सुधार अब काफूर होने लगा है। अभी अगले तीन चार दिन लगभग यही हालात बने रहेंगे। 15 जनवरी से हवा की रफ्तार में वृद्धि के साथ ही प्रदूषण के स्तर में भी कुछ सुधार होने की संभावना है। 

आपकी राय !

Gujaraat में अबकी बार किसकी सरकार?

मौसम