दिल्ली मेट्रो के लाखों यात्रियों का सफर होगा और आसान, इसके लिए माननी होगी डीएमआरसी की सलाह

Dec 31, 2021
Source: https://www.jagran.com

Delhi Metro Commuters Alert डीएमआरसी की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक गेटों की संख्या को सीमित करके मेट्रो स्टेशनों में प्रवेश को नियंत्रित किया गया है जिसके तहत 712 में से 444 गेट अभी खुले हैं।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के चलते दिल्ली में यलो अलर्ट जारी है, जिसमें कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं। दिल्ली मेट्रो के प्रत्येक कोच में 50 फीसद यात्री ही सिटिंग कैपिसिटी के साथ यात्रा कर रहे हैं। ऐसे में मेट्रो स्टेशनों के बाहर सुबह और शाम पीक आवर में यात्रियों की लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं। इस बीच दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने अपने यात्रियों से गुजारिश की है कि वे अतिरिक्त समय लेकर ही सफर करें, क्योंकि प्रत्येक कोच में सिर्फ 25 यात्री से बैठकर सफर कर सकते हैं।  डीएमआरसी की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक, गेटों की संख्या को सीमित करके मेट्रो स्टेशनों में प्रवेश को नियंत्रित किया गया है, जिसके तहत 712 में से 444 गेट अभी खुले हैं। डीएमआरसी का कहना है कि जहां सामान्य तौर पर 8 कोच की मेट्रो ट्रेन में एक बार में 2400 लोग यात्रा करते थे, लेकिन अब 800 लोग ही सफर कर पा रहे हैं। ऐसे लोगों को चाहिए कि वे अतिरिक्त समय लेकर ही यात्री करें।

गौरतलब है कि येलो अलर्ट के चलते लगे प्रतिबंधों ने मेट्रो का सफर कठिन बना दिया है। दिल्ली मेट्रो रेल में शारीरिक दूरी और मास्क पहनने के साथ एक सीट छोड़कर बैठने और खड़े होकर यात्रा न करने की चेतावनी है। इसके साथ ही यात्रियों को स्टेशनों के भीतर सीमित संख्या में प्रवेश दिया जा रहा है। 

इन मेट्रो स्टेशनों पर लगती है लंबी लाइनें

  • राजीव चौक
  • उद्योग भवन
  • केंद्रीय सचिवालय
  • मंडी हाउस
  • सरोजनी नगर
  • कश्मीरी गेट
  • आनंद विहार
  • वैशाली (गाजियाबाद)
  • बाटनिकल गार्डन (नोएडा)

वहीं, दिल्ली मेट्रो लगातार यह सूचना जनहित में जारी कर रहा है कि जरूरी सेवाओं के तहत कार्यरत लोगों के अलावा अन्य को 10 बजे से पहले ही अपनी मेट्रो यात्रा पूरी कर लें। दरअसल, दिल्ली में रात 10 बजे के बाद कर्फ्यू घोषित किया गया है, जो सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा। 

डीएमआरसी की गाइडलाइन

दिल्ली में रात का कर्फ्यू लगाए जाने के कारण मेट्रो में रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक केवल उन यात्रियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी जो जरूरी सेवाओं से संबंधित हैं जैसा कि सरकार का आदेश है। और (जरूरी सेवाओं के) ऐसे यात्रियों का डीएमआरसी और सीआईएसएफ उनके पहचानपत्र से सत्यापन करेगी। दिल्ली मेट्रो ने जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य यात्रियों को दस बजे तक अपनी यात्रा पूरी कर लेने एवं गंतव्य पर पहुंच जाने की सलाह दी है।

उधर, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि राजधानी में ओमिक्रान संक्रमण के मामले तेजी से बढ रहे हैं। इससे दिल्लीवासियों की ¨चता बढ़ रही है। दूसरी ओर आम आदमी पार्टी (आप) सरकार कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए पर्याप्त व्यवस्था होने की झूठी घोषणा कर लोगों को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने राजधानी में येलो अलर्ट को लागू कर दिया है। व्यवस्थाओं को दुरस्त किए बिना सरकार के इस निर्णय का परिणाम दिल्लीवासी भुगत रहे है। मेट्रो स्टेशनों और बस स्टैप पर लंबी लाइन लग रही है जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा अधिक बढ़ गया है। लोग परेशान हैं, क्योंकि उन्हें कहीं जाने के लिए साधन नहीं मिल रहा है। दिल्ली परिवहन निगम के पास पर्याप्त संख्या में बसें नहीं है। बृहस्पतिवार को संगम विहार क्षेत्र में बस नहीं रूकने से परेशान लोगों ने रोष प्रकट किया तो पुलिस ने उनके खिलाफ बल प्रयोग किया। नाराज लोगों ने बस में तोड़फोड़ की। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन की चेतावनी को दिल्ली सरकार ने नजरअंदाज किया। मुख्यमंत्री को पंजाब, उत्तराखंड व गोवा में चुनाव प्रचार करने की जगह दिल्ली के लोगों को कोरोना से बचाने के लिए काम करना चाहिए। 

आपकी राय !

हमारे राज्य में औद्योगिक मजदूरों के हित में क्या कानून है

मौसम