दिल्ली से आई योगी आदित्यनाथ के लिए अच्छी खबर, यूपी चुनाव में मोर्चा संभालेंगी मुस्लिम महिलाएं

Dec 23, 2021
Source: https://www.jagran.com

मुस्लिम समाज के लोगों को मुख्य धारा में लाने के केंद्र में नरेन्द्र मोदी व राज्य में आदित्यनाथ सरकार द्वारा बिना पक्षपात के सबके विकास वाली योजनाओं का जिक्र करते हुए उनसे भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की जाएगी।

नई दिल्ली [नेमिष हेमंत]। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (एमआरएम) से जुड़ी महिलाएं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पक्ष में सीधे मोर्चा संभालेंगी। मुस्लिम समाज के लोगों को मुख्य धारा में लाने के केंद्र में नरेन्द्र मोदी व राज्य में आदित्यनाथ सरकार द्वारा बिना पक्षपात के सबके विकास वाली योजनाओं का जिक्र करते हुए उनसे भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की जाएगी।

हरियाणा भवन में एमआरएम के मार्गदर्शक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार की अध्यक्षता में महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उत्तर प्रदेश समेत अगले वर्ष सात राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर व्यापक रणनीति बनी। उत्तर प्रदेश के मतदाताओं में अल्पसंख्यक समाज की हिस्सेदारी तकरीबन 20 प्रतिशत है। एमआरएम पदाधिकारियों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति मुस्लिम महिलाओं का स्नेह जगजाहिर है। पिछले विधानसभा चुनाव 2017 में महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले चार प्रतिशत अधिक मतदान किया था। उसमें भी मुस्लिम महिलाएं आगे थीं।

लड़ सकती हूं की जगह मुकाबला करूंगी होना चाहिए था

कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ के साथ चुनावी मैदान में हैं। इस नारे पर चुटकी लेते हुए इंद्रेश कुमार ने कहा कि लड़ने से लड़ने-झगड़े का भान होता है। मुकाबला करूंगी रहता तो अच्छा रहता।

एक हाथ में कुरान और दूसरे में कंप्यूटर

एमआरएम महिला विंग की संयोजिका शालिनी अली ने कहा कि योगी सरकार की मंशा एक हाथ में कुरान और दूसरे हाथ में कंप्यूटर की है। इससे सबको अवगत कराया जाएगा। बैठक में योगी आदित्यनाथ के जीवन, दर्शन, राजनीति समेत अन्य पहलुओं को उभारने वाली पुस्तक ‘दास्तां-ए-योगी’ का विमोचन भी किया गया।

बुधवार को उप्र के सोनभद्र के राबट्र्सगंज में जनविश्वास यात्र सभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा के मुखिया अखिलेश यादव और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव पर तीखा तंज किया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले ‘चाचा-भतीजा’ धर्म व जाति देखकर सरकारी नौकरियां देते थे। हमारी सरकार ने इस प्रथा पर रोक लगाई।

मुख्यमंत्री ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सभी प्रकार के श्रमिकों को अगले चार माह तक 500 रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पहले श्रीराम के भक्तों पर गोली चलती थी, अब पुष्पवर्षा होती है। उन्होंने ने कहा कि पूरे प्रदेश को रोशन करने वाला सोनभद्र 2017 से पहले खुद अंधेरे में रहता था, लेकिन अब हर ओर विकास का प्रकाश है। सोनभद्र में 300 करोड़ रुपये की लागत से मेडिकल कालेज व 500 बेड के अत्याधुनिक अस्पताल का निर्माण यहां शुरू हो गया है।

आपकी राय !

क्या आप ram mandir से खुश है ?

मौसम