Delhi Water News Update: दक्षिणी रिज क्षेत्र के 6200 हेक्येटर क्षेत्र में जल रिचार्ज करने की योजना

Mar 15, 2022
Source: https://www.jagran.com

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के निर्देश पर दक्षिणी रिज क्षेत्र के 6200 हेक्येटर क्षेत्र में जल रिचार्ज करने की योजना बनाई गई है। दरअसल उपराज्यपाल के निर्देश पर ही दिल्ली में जल शक्ति अभियान लागू किया जा रहा है।

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। उपराज्यपाल अनिल बैजल के निर्देश पर राजधानी दिल्ली में जल शक्ति अभियान को लागू किया जा रहा है। इसके तहत जल को शोधित कर विस्तृत फार्म क्षेत्र में उपयोग किया जाएगा। इससे शुद्ध पेय जल की बचत होगी व राजधानी दिल्ली में जल संकट समाप्त हो सकेगा। इसके तहत घिटोरनी में बने जल शोधन संयंत्र से 158 एकड़ में फैले जौनापुर फार्म में सिंचाई के काम में लाया जाएगा। यह संयंत्र अप्रैल महीने में तैयार हो जाएगा। घिटोरनी में बने जल शोधन संयंत्र से सुलतानपुर में 180 एकड़ क्षेत्र में शोधित जल का उपयोग किया जाएगा जबकि 350 एकड़ में फैले मांडी फार्म व 120 एकड़ में फैले डेरा फार्म में भी शोधित जल का प्रयोग किया जाएगा।

इसी क्रम में महरौली में बनने वाले जल शोधन संयंत्र से छतरपुर व सतबरी के 1100 एकड़ फार्म क्षेत्र में सिंचाई का काम हो सकेगा, जिससे शुद्ध जल की बचत होगी। कापसहेड़ा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) से बिजवासन में 450 एकड़ फार्म भूमि में सिंचाई की सुविधा मिल सकेगी।

दूसरे, जल शक्ति अभियान के तहत राजधानी के रिज क्षेत्र (वन भूमि) में भी भूजल रिचार्ज करने की योजना है। उपराज्यपाल ने रिज क्षेत्र में जल के रिचार्ज करने की महत्वाकांक्षी योजना का जायजा लिया है व टेंडर जारी कर जल रिचार्ज कर योजना का जल्द कार्यान्वयन करने को कहा है। इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत दक्षिणी रिज क्षेत्र के 6200 हेक्येटर क्षेत्र में जल रिचार्ज करने की योजना है। इसके लिए घिटोरनी जल शोधन संयंत्र से जल उपलब्ध कराया जाएगा। सेंट्रल रिज के 864 हेक्येटर क्षेत्र में जल को रिचार्ज किया जाएगा। सुरक्षित वन क्षेत्र के 2756 क्षेत्र में जल रिचार्ज किया जाएगा, इसके लिए ओखला एसटीपी से जल उपलब्ध कराया जाएगा।

सिटी फॉरेस्ट के 266 हेक्येटर क्षेत्र में भूजल रिचार्ज किया जाएगा, इसके लिए ओखला एसटीपी से जल उपलब्ध कराया जाएगा। गढ़ी मांडू में 170 हेक्टेयर में भूजल रिचार्ज करने की योजना है जिसके लिए यमुना विहार एसटीपी से जल उपलब्ध कराया जाएगा।

भूजल रिचार्ज करने व जलशक्ति अभियान के विषय में छात्रों को जानकार देने हेतु राजधानी के 1431 स्कूलों में 93616 छात्रों के लिए कार्यशाला कराई गई है जिससे युवा वर्ग में जल की कमी की जानकारी होगी। साथ ही भूजल रिचार्ज योजना द्वारा इस कमी को दूर करने की पहल से भी उन्हें अवगत कराया गया है।

 

आपकी राय !

हमारे राज्य में औद्योगिक मजदूरों के हित में क्या कानून है

मौसम