एनओसी न फायर हाईड्रेंट तो होगी कार्रवाई

Dec 12, 2019

एनओसी न फायर हाईड्रेंट तो होगी कार्रवाई

गाजियाबाद : दिल्ली में दिल दहला देने वाली आग की घटना के बाद गाजियाबाद प्रशासन ने रिहायशी इलाकों में अवैध इकाइयों व प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अभियान शुरू किया है। इसके तहत अग्निशमन विभाग से एनओसी न लेने एवं फायर हाईड्रेंट न लगवाने वाली इकाइयों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए बनी टीम में यूपीएसआइडीसी, जिला उद्योग केंद्र, एडी कारखाना, श्रम विभाग, विद्युत निगम एवं विद्युत सुरक्षा के अधिकारी शामिल हैं।

दिल्ली की घटना से सबक लेते हुए गाजियाबाद के रिहायशी इलाकों में चल रही करीब डेढ़ हजार छोटी औद्योगिक इकाइयों को चिह्नित किया गया है। अवैध फैक्ट्री और इकाइयों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर दो टीमों का गठन किया गया है। इनमें एक टीम जहां रिहायशी इलाकों में चल रही इकाइयों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। वहीं दूसरी टीम औद्योगिक क्षेत्र में अग्निशमन विभाग से एनओसी न लेने एवं फायर हाईड्रेंट (ऊंचाई तक पानी की बछौर करने का उपकरण) न लगवाने वाली इकाइयों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। यूपीएसआइडीसी, जिला उद्योग केंद्र, एडी कारखाना, श्रम विभाग, विद्युत निगम एवं विद्युत सुरक्षा के अधिकारियों को रखा गया है। गाजियाबाद व लोनी में 11 औद्योगिक क्षेत्रों में करीब 13 हजार औद्योगिक इकाइयां हैं, जिनमें से पांच हजार से अधिक बड़ी इंडस्ट्रीज शामिल हैं। अग्निशमन विभाग की ओर से एनओसी की बात करें तो 100 से कम इकाइयों ने ही एनओसी ली है। इनमें विद्युत उपकरण लगे हैं या एनओसी नहीं ली गई है इसे लेकर सर्वे के दौरान पकड़ में आने वाली इकाइयों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। विद्युत सुरक्षा की बात करें तो गाजियाबाद जोन में गौतमबुद्ध नगर, हापुड़ व गाजियाबाद की 15 हजार से अधिक इकाइयों में सिर्फ 1500 इकाइयों ने ही निरीक्षण कराया है, जबकि बाकी इंडस्ट्रीज बिना विद्युत सुरक्षा निरीक्षण के संचालित हो रही हैं। सभी इकाइयों का सर्वे कर 10 दिन में जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी को रिपोर्ट सौंपनी है।

यूपीएसआइडीसी ने कई इकाइयों को भेजे नोटिस : उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम (यूपीएसआइडीसी) की टीम पिछले दो दिन से अपने 10 औद्योगिक क्षेत्रों में अवैध निर्माण के सर्वे में जुटी है। उक्त जानकारी देते हुए यूपीएसआइडीसी आरएम स्मिता सिंह ने बताया कि 10 औद्योगिक क्षेत्रों में करीब 8000 इंडस्ट्रीज हैं। टीम ने शुरुआत में साहिबाबाद साइट-4 व लोनी रोड साइट-2 औद्योगिक इकाइयों का सर्वे किया। सर्वे के दौरान इंडस्ट्रियल एरिया साइट-4 साहिबाबाद मे 53 भूखंडों पर तीन अवैध रूप से चल रही इकाइयां एवं 282 भूखंडों पर उद्यमियों द्वारा सेट बैक में अनधिकृत निर्माण कराने के मामले सामने आए हैं। उद्यमियों ने अग्निशमन के लिए सुचारु व्यवस्था नहीं की है, जिससे दमकल गाड़ियों का पहुंचना मुमकिन नहीं होगा। लोनी रोड साइट-2 में बिना अनुमति बने हुए एवं 84 अवैध निर्माण मिले हैं। इन सभी उद्यमियों को नोटिस जारी किए गए हैं। आने वाले दिनों में मेरठ रोड साइट-3, सेक्टर-22, बुलंदशहर रोड, लोहा मंडी, एसएसजीटी में टीम द्वारा अभियान चलाया जाएगा। इसकी रिपोर्ट नोडल अधिकारी एडीएम सिटी एवं सीएफओ को भी भेजी गई है।

यह भी पढ़े-

कोलकाता हाईकोर्ट का आदेश, घरेलू पूछताछ में साक्ष्य के सख्त नियमों का पालन करने की आवश्यकता नहीं, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/kolkata-high-court-order-no-need-to-follow-strict-rules-of-evidence-in-domestic-inquiries

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम