डीएम अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर राजस्व विभाग के अधिकारी गण राजस्व वसूली को लेकर गंभीर

Aug 20, 2019

डीएम अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर राजस्व विभाग के अधिकारी गण राजस्व वसूली को लेकर गंभीर

जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद डीएम अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर राजस्व विभाग के अधिकारी गण राजस्व वसूली को लेकर गंभीर लगातार बकायेदारों के विरुद्ध चलाया जा रहा है सघन अभियान जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय राजस्व वसूली को लेकर बहुत ही गंभीरता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं। उन्होंने अपने समस्त अधिनस्थ अधिकारियों को राजस्व वसूली के संदर्भ में कड़े निर्देश दिए हैं कि सभी संबंधित अधिकारियों द्वारा बकायेदारों के विरुद्ध कड़ा अभियान संचालित करते हुए राजस्व वसूली सुनिश्चित की जाए। उनके निर्देश पर राजस्व विभाग के अधिकारी गण इस कार्यक्रम को लेकर एक्शन में है। उप जिलाधिकारी सदर आदित्य कुमार प्रजापति उनके सहयोगी अधिकारी तहसीलदार सदर प्रवर्धन शर्मा के द्वारा राजस्व वसूली में बड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए मनोरंजन कर के ₹680000 के बकाएदार राजू के द्वारा बकाए की धनराशि तहसील में जमा न करने पर कड़ा कदम उठाते हुए संबंधित बकायदार को सदर तहसील की हवालात में बंद किया गया है। तहसीलदार सदर ने अपने क्षेत्र के समस्त बकायेदारों का आव्हान करते उन्हें सूचित किया है कि तहसील सदर के सभी बकायदार अपने अपने बकाए की धनराशि तहसील में जमा कराना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में उनके विरुद्ध भी इसी प्रकार कठोरतम कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद।

यह भी पढ़े-

उम्मीद / छोटे कर्जधारकों के लोन माफी की योजना लेकिन, कुल कर्ज 35 हजार रु से ज्यादा न हो, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/expectation-loan-waiver-scheme-for-small-borrowers-but-the-total-debt-does-not-exceed-rs-35-thousand

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम