उप-श्रमआयुक्त कार्यालय नोएडा में अधिकारीयों एवं फर्जी श्रमिक नेताओं की साँठगाँठ उजागर होने से हड़कम्प

Mar 14, 2019

उप-श्रमआयुक्त कार्यालय नोएडा में अधिकारीयों एवं फर्जी श्रमिक नेताओं की साँठगाँठ उजागर होने से हड़कम्प

उद्योग विहार समाचार पत्र में उप-श्रमआयुक्त कार्यालय में अधिकारीयों एवं फर्जी श्रमिक नेताओं की साँठगाँठ को उजागर करने के लिए एक शीर्षक "उप-श्रमआयुक्त कार्यालय नोएडा ने भ्रस्टाचार की सभी सीमाएं तोड़ी " के तहत इन लोगों का फर्जीवाड़ा उजागर किया था। जिसके कारण डी एम ने आदेश कर दिया था की अब किसी भी एक्स पार्टी अवार्ड में आर सी नहीं जारी की जाएगी तथा उन्होंने सभी जारी की गयी आर सी वापस कर दी थी। ऐसा करने के कारण फर्जीवाड़े पर रोक लग गयी जिसकी वजह से फर्जी नेताओं और अधिकारीयों की कमाई बंद हो गयी। इसी वजह से आज दिनांक 14 मार्च 19 को फर्जी श्रमिक नेताओं ने डी एल सी ऑफिस नोएडा में समाचार पत्र के मुख्य संपादक सत्येन्द्र सिंह एवं नोएडा अपैरल एक्सपोर्ट क्लस्टर के चेयरमैन ललित ठुकराल के खिलाफ नारेबाजी की तथा उनके खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए।

यह भी पढ़े -

पीएफ विभाग के रिकवरी नोटिस से पूरे दिल्ली एनसीआर में उद्योगों एवं प्रतिष्ठानों में दहशत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं पर पलीता लगाने पर लगा हुआ है भविष्य निधि विभाग,जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे http://uvindianews.com/news/recovery-notice-from-the-pf-department-in-entire-delhi-ncr-is-being-investigated-in-connection-with-the-plans-of-prime-minister-narendra-modi-in-the-industries-and-establishments-the-provident-fund-department

इस सम्बन्ध में सत्येन्द्र सिंह का कहना है की हम किसी से डरने वाले नहीं हैं, तथा हमारे समाचार पत्र में इसी तरह आगे भी इन लोगों के खिलाफ ख़बरें छपती रहेंगी। इन लोगों ने कारखाना एवं प्रतिष्ठान मालिकों का उत्पीड़न करके अवैध उगाही का जो धन्धा बना रखा है उसे जब तक ख़त्म नहीं किया जाता है हमारी कलम की आवाज इसी तरह इन लोगों का जीना हराम करती रहेगी। नोएडा में अब उप श्रम आयुक्त की जगह अपर श्रम आयुक्त की तैनाती होनी चाहिए क्योंकि यह प्रदेश का सबसे अधिक राजस्व वाला जिला है तथा यहाँ पर प्रदेश में सबसे अधिक कारखाने हैं जिसकी वजह से यहाँ पर अब अपर श्रम आयुक्त की तैनाती की माँग मुख्यमंत्री से की जाएगी क्योंकि उप श्रम आयुक्त से गौतम बुद्ध नगर जिला अब नहीं संभल पा रहा है।  

यह भी पढ़े -

श्रम हितकारी केन्द्र गाजियाबाद के समस्त भवन का कब्जा न दिये जाने के विरोध में संगम की अनिश्चितकालीन हड़ताल,जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे http://uvindianews.com/news/indefinite-strike-of-the-sangam-in-opposition-to-the-occupation-of-all-the-building-of-ghaziabad-labor-welfare-center


नोएडा अपैरल एक्सपोर्ट क्लस्टर के चेयरमैन ललित ठुकराल का कहना है की यह सब श्रम विभाग की मिलीभगत से हो रहा है क्योंकि इस धरने व प्रर्दशन को श्रम विभाग अपने फायदे के लिए प्रायोजित कर रहा है। इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री से मिलकर उनको पूरे मामले से अवगत करवाया जायेगा तथा इस तरह के अधिकारीयों का अतिशीघ्र यहाँ से स्थानांतरण की माँग करेगा। वर्तमान उप श्रमआयुक्त महोदय सिर्फ पैसों की भाषा ही समझते हैं। जब से इन्होने कार्यभार संभाला है सिर्फ वसूली के सिवाय और कोई कार्य नहीं कर रहे हैं। अब इनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की माँग हमारी एसोसिएशन करेगी।

यह भी पढ़े -

श्रम विभाग नोएडा ने भ्रष्टाचार की सभी सीमाएं तोड़ी, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/labor-department-noida-broke-all-the-limits-of-corruption

 

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम