COVID Vaccine for 12+ : 12-15 साल के बच्चों को लगेगा टीका, फाइजर की वैक्सीन को EMA ने दी मंजूरी

May 29, 2021
Source: https://www.jagran.com/

ब्रूसेल्स, आइएएनएस। यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी (European Medicines Agency, EMA) ने 12 से 15 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए फाइजर-बायोएनटेक कोविड-19 वैक्सीन के उपयोग को मंजूरी दे दी है। फाइजर बायोएनटेक के टीके को 27 सदस्य देशों के यूरोपीय संघ में सबसे पहले अनुमति मिली थी और दिसंबर में 16 साल या इससे अधिक उम्र के लोगों को लगाने के लिए लाइसेंस प्रदान किया गया था। शुक्रवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, EMA के वैक्सीन रणनीति प्रबंधक, मार्को कैवेलरी (Marco Cavaleri) ने कहा कि यूरोपीय संघ के नियामक को बच्चों और किशोरों के लिए टीके के इस्तेमाल को मंजूरी देने के लिए आवश्यक आंकड़े मिले थे और डाटा से पता चलता है कि यह कोविड-19 के खिलाफ अत्यधिक प्रभावी है। 

उन्होंने कहा कि इस फैसले को यूरोपीय आयोग की मंजूरी मिलने की आवश्यकता है और अलग-अलग देशों के नियामकों को तय करना होगा कि 16 साल से कम उम्र के बच्चों को टीका लगाया जाएगा या नहीं। कनाडा और अमेरिका में नियामकों ने पहले ही किशोरों के लिए इसके उपयोग की सिफारिश की थी। ईएमए ने बताया कि अमेरिका में 2,200 से अधिक किशोरों में एक अध्ययन के आधार पर दिखाया गया कि टीका सुरक्षित और प्रभावी है। परीक्षण से पता चला है कि इस समूह में प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया 16-25 आयु वर्ग में तुलनीय थी। अध्ययन से पता चलता है कि टीका कोविड को रोकने में प्रभावी था।

ईएमए ने अपने बयान में कहा, 'टीका काफी सुरक्षित पाया गया और 12-15 आयुवर्ग में भी टीके के दुष्प्रभाव वैसे ही थे जैसे 16 साल या इससे ज्यादा उम्र के वयस्कों में देखे गए थे और कोई चिंता की बात नहीं है।' टीका लगवाने के बाद इस आयुवर्ग के लोगों को भी दर्द, थकान, सिरदर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, ठंड लगना और बुखार महसूस हो सकता है।

 

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम