सरकारी स्कूलों के बच्चे अब नौवीं कक्षा से करेंगे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, पढ़ें क्या है सरकार की योजना

Jun 23, 2022
Source: https://www.jagran.com/

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Preparation For Competitive Exams: हरियाणा में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए अच्छी खबर है। राज्य के सरकारी स्कूलों के बच्चों को नौवीं कक्षा से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने बुनियाद नामक कार्यक्रम तैयार किया है।

इस योजना को 30 जून को पंचकूला में शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव महावीर सिंह लांच करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर गत दिवस शिक्षा विभाग की अतिरिक्त निदेशक अमृता सिंह ने 51 सरकारी स्कूलों (बुनियाद सेंटर) के प्रिंसिपलों के साथ बैठक की। 

इन 51 सरकारी स्कूलों में नौवीं कक्षा से ही छात्रों को राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा और किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। इस योजना में दो चरण होंगे। पहले चरण में प्रत्येक जिले से करीब 200 बच्चे आनलाइन कोचिंग लेंगे।

कोचिंग के लिए तीन से 18 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा। पहले चरण में कुल तीन हजार बच्चे होंगे जो कि सभी जिलों के 51 बुनियाद सेंटर में कोचिंग लेंगे। इन बच्चों का चयन भी परीक्षा के आधार पर ही किया जाएगा। यह बच्चे बुनियाद सेंटर और टेबलेट के जरिये आनलाइन कोचिंग लेंगे। रेवाड़ी कोचिंग का मुख्य केंद्र रहेगा।कोचिंग लेने वाले छात्रों के लिए ड्रेस, किताबें, टेबलेट, बैग और परिवहन जैसी सभी व्यवस्था विभाग की ओर से की जाएगी। पहले चरण में मेरिट में आने वाले 400 छात्रों को दूसरे चरण में राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी। शेष छात्रों को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कराई जाएगी। वहीं, हरियाणा में अब सरकारी सरकारी स्कूल खोलने के नियम और कड़े किए जाने की तैयारी है। राज्य सरकार अब कोई भी नया प्राथमिक विद्यालय तभी खोलेगी, जब उसमें पांच से छह साल की उम्र के कम से कम 30 बच्चों के दाखिले सुनिश्चित हों। नियम होगा कि एक किलोमीटर के दायरे में कोई दूसरा स्कूल न हो।  प्राथमिक स्कूल को भी तभी अपग्रेड होंगे, जब उसमें कम से कम 150 बच्चे और पांचवीं कक्षा में न्यूनतम 30 बच्चे हों। 

आपकी राय !

क्या आप ram mandir से खुश है ?

मौसम