Kisan Mahapanchayat LIVE: करनाल में अभी नहीं शुरू हुई किसान महापंचायत, अभी तक नहीं पहुंचा कोई बड़ा किसान नेता

Sep 07, 2021
Source: https://www.jagran.com/

करनाल, जागरण संवाददाता। दिल्‍ली चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर करनाल के बसताड़ा टोल प्‍लाजा पर 28 अगस्त को हुए लाठीचार्ज के विरोध में आज किसानों की महापंचायत है। महापंचायत में पहुंचने के लिए सुबह दस बजे का समय निर्धारित किया गया था। अभी तक महज दो सौ से तीन सौ लोग ही वहां पर मौजूद हैं। किसान संगठन का कोई भी बड़ा नेता अभी तक मंच पर नहीं पहुंचा। 

यहां-यहां पुलिस का पहरा

अनाज मंडी में किसानों की महापंचायत के चलते सुरक्षा की हिदायत से शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। बलड़ी बाइपास, अग्रसेन चौक, अंबेदकर चौक, बस स्टैंड, नमस्ते चौक, आइटीआइ चौक, सेक्टर-6 चौक, हांसी रोड, चिढ़ाव मोड, काछवा रोड स्थित पिंगली चौक के पास पुलिस का पहरा है।

महापंचायत से पहले ही करनाल में तेज बारिश हो रही है। वहीं, महापंचायत की वजह से प्रशासन भी अलर्ट है। करनाल में धारा 144 लागू है। दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर रूट डायवर्ट किया गया। करनाल, पानीपत सहित पांच जिलों में इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं बंद कर दी गई हैं। वहीं, भाकियू प्रदेशाध्‍यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने एक वीडियो जारी किया है। 

नई अनाज मंडी का शेड पूरा खाली है। 10 बजे आने के आह्वान के बावजूद अभी तक स्‍टेज पर कोई नहीं है। माइक भी नहीं लगे हैं। अभी तक तीन सौ लोग पहुंचे हैं। कोई बड़ा नेता अभी तक नहीं पहुंचा है। अनाज मंडी के पांचों गेट पर पुलिस तैनात है। अश्‍व पुलिस की एक टुकड़ी तैनात की गई है। पंचायत अपने निर्धारित समय से करीब दो घंटै देरी से शुरू हो सकती है।

चढ़ूनी ने की अपील

चढ़ूनी ने वीडियो जारी कर कहा, पुलिस ने अनाज मंडी में पंचायत को लेकर नाके लगाकर सील कर दिया गया था। वहीं, अब मैसेज आया है कि पुलिस नाके खोल कर दिया गया है। किसी को रोका नहीं जाएगा। चढ़ूनी ने कहा कि अब साथियों से अपील है कि शा‍ंंति से मंडी में पहुंचना है। हुल्‍लड़बाजी और हंगामा नहीं करना है। रास्‍ते में पुलिस खड़ी हो तो उनसे कुछ नहीं बोलना है। हमारा आंंदोलन शांतिपूर्वक रहेगा। किसी साथी ने गड़बड़ी की तो आंदोलन टूट जाएगा। किसी को कोई गड़बड़ नहीं करनी है। पुलिस का मैसेज आ गया है कि सारे बैरिकेड्स हटा रहे हैं। वहीं, किसान पंचायत में फैसला लिया जाएगा।

करनाल अनाज मंडी में एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी

सुबह 8 बजे से ही बूंदाबांदी के बावजूद करनाल अनाज मंडी में किसान इक्ट्ठा होना शुरू हो गए थे। प्योंत टोल और बसताड़ा टोल पर रणनीति तैयार करने के बाद किसान नारेबाजी करते हुए अनाज मंडी पहुंचे और मंडी लाठीचार्ज का आदेश देने वाले एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी की। किसानों के आवागमन बढ़ने के साथ-साथ हालात नाजुक बने हुए हैं।

  • दिल्ली-चंडीगढ़ हाइवे पर आवाजाही के लिए वाहनों को पेप्सी पुल (पानीपत) से होते हुए मूनक से असंध या फिर मूनक से गगसीना और घोघडीपुर से होते हुए हांसी चौक, बाईपास, पश्चिमी यमुना नहर कर्ण लेक जीटी रोड-44 होते हुए चंडीगढ़ की ओर निकाला जा रहा है। चंडीगढ़ की ओर से आने वाले वाहनों को पिपली चौक (कुरुक्षेत्र) से लाडवा, इंद्री, ब्याना, नेवल और कुंजपुरा से होते हुए नंगला मेघा, मेरठ रोड से अमृतपुर खुर्द, कैरवाली, घरौडा से जीटी रोड-44 से दिल्ली की ओर निकाला जाएगा।
  • एक तरफ किसान जहां अपनी जिद पर अड़े हैं वही किसी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा का सख्त पहरा लगाया है। लघु सचिवालय के आसपास रात से ही पुलिस व सीआरपीएफ जवानों की तैनाती कर दी गई और सुरक्षा की हिदायत से सुबह वाटर कैनन के अलावा, रेत-बजरी के डंपरों से सड़कों को बंद करना शुरू कर दिया गया है।पूरी रात प्रशासन करता रहा मोर्चाबंदी

किसानों की लघु सचिवालय घेराव की चेतावनी के बाद पूरी रात प्रशासन शहर की मोर्चाबंदी करता रहा। पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों के साथ औद्योगिक क्षेत्र, निर्मल कुटिया सहित हाइवे से जुड़े शहर के लिंक रोड पर पुलिस नाकों की तैनाती की गई। सुबह से ही डीसी निशांत कुमार यादव, एसपी गंगा राम पूनिया के अलावा, प्रशासनिक अधिकारी नाकों का मुआयना करते दिखाई दिए गए। सादी वर्दी में पुलिस के जवान किसानों की मूवमेंट की उच्चाधिकारियों को जानकारी देते दिखाई दिए।

शहर में छुट्टी जैसा माहौल

मंगलवार के बावजूद शहर में आज छुट्टी जैसा माहौल है। शहर के प्रत्येक एंट्री प्वायंट पर पुलिस नाके के चलते व्यापारियों ने अपनी दुकानों को बंद रखा। 10.30 बजे तक बाजारों में रोजाना के मुकाबले वाहनों की संख्या कम दिखाई दी। केवल शहरवासी ही दोपहिया वाहन से जरूरी काम से घर से निकलते दिखाई दिए, जबकि आसपास से आने वाले चार पहिया वाहनों की संख्या काफी कम थी। बाजार में छुट्टी जैसे हालात बने हुए हैं। इसी तरह सेक्टर-12 के आसपास अधिकतर सड़कों पर आमजन के अलावा खाकी वर्दी का पहरा दिखाई दिया।

हरियाणा सरकार के आदेशों के बाद कई जिलों की पुलिस के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स बुला ली गई है। सरकार ने करनाल के अलावा कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद और पानीपत में भी सोमवार रात 12 बजे से इंटरनेट व एसएमएस सेवा बंद कर दी है। यह पाबंदी मंगलवार रात 12 बजे तक लागू रहेगी। पुलिस-प्रशासन का दावा है कि किसी भी सूरत में कानून-व्यवस्था भंग नहीं होने दी जाएगी।

अनाजमंडी में फोर्स पहुंच रही है

अनाजमंडी में बड़ी संख्‍या में फोर्स पहुंच रही है। ट्रकों और डंपरों को खड़ा किया गया है। साथ ही हाईवे की तरफ जाने वाले रास्‍ते पर बांस, बैरिकेड्स और तारों को लगाया गया है। दमकल की गाडि़यों को तैनात किया गया है।

  • आसपास के जिलों से पुलिस फोर्स को बुला ली गई है।
  • अनाज मंडी में काफी संख्‍या में रैपिड एक्‍शन फोर्स के जवान सहित सुरक्षा बल तैनात हैं।
  • अधिकारियों की अपील है कि लोग घरों से बाहर बेवजह न निकलें। शांतिपूर्ण तरीके से किसानों की बात सुनी जाएगी।
  • महिला पुलिस को भी बुलाया गया है। 
  • सुबह 10 बजे किसान महापंचायत अनाज मंडी में शुरू होनी थी। 
  • किसान महापंचायत में फैसले के बाद लघु सचिवालय का घेराव करने जा सकते हैं।
  • अनाजमंडी के रास्‍ते को सील किया जा रहा है। बैरिकेड्स, तारों को लगाया जा रहा है। 
  • आंसू गैस, दमकल की गाडि़यां भी पहुंच गई हैं। 

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम