‘कोरोना पर काबू पाने में प्लाज्मा थेरेपी ही बेहतर विकल्प’

Apr 25, 2020

‘कोरोना पर काबू पाने में प्लाज्मा थेरेपी ही बेहतर विकल्प’

इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बाइलियरी साइंसेज (आइएलबीएस) के निदेशक डॉ. शिव कुमार सरीन ने कहा है कि कोरोना के प्रभाव को कम करने के लिए प्लाज्मा थेरेपी ही बेहतर विकल्प है। मरीज में यदि कोरोना का संक्रमण दूसरे फेज (गंभीर स्थिति) में पहुंच चुका है तो भी यह थेरेपी कारगर है। हम कोरोना से गंभीर लोगों पर थेरेपी का प्रयोग करेंगे, बशर्ते अधिक से अधिक लोग प्लाज्मा दान करें।

उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले कोरोना से संक्रमित एक युवा हमारे पास इलाज के लिए आया। हमें उस समय प्लाज्मा की सख्त जरूरत थी। हम चाहते थे कि उसे किसी तरह से प्लाज्मा मिल जाए, लेकिन हमें पूरे दिन प्लाज्मा नहीं मिला और अगले दिन उसकी मौत हो गई। उस दिन हमें उसकी मौत के तीन घंटे बाद प्लाज्मा मिल पाया। जो कोरोना से ठीक होकर घर पर हैं, आखिर क्यों नहीं वे आगे आकर प्लाज्मा दान करते।

यह भी पढ़े-

देशभर के कोरोना संक्रमण मामलों का पूर्वानुमान बताएगी वेबसाइट http://uvindianews.com/news/website-will-show-forecast-of-corona-infection-cases-across-the-country

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम