अजय शंकर पांडेय के नेतृत्व में जनपद में चलाया जा रहा प्लास्टिक और पॉलिथीन मुक्त अभियान

Oct 18, 2019

अजय शंकर पांडेय के नेतृत्व में जनपद में चलाया जा रहा प्लास्टिक और पॉलिथीन मुक्त अभियान

जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के नेतृत्व में जनपद में चलाया जा रहा प्लास्टिक और पॉलिथीन मुक्त अभियान को काफी सफलता मिल रही है। इसी क्रम में आज गाजियाबाद के कबाड़ी व्यापारियों ने गाजियाबाद जिला प्रशासन को 1 टन पॉलीथिन सौपी है। इस अवसर पर  जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कहा कि पॉलिथीन एक ऐसा पदार्थ है जो एक लंबे समय तक नष्ट नहीं होता लेकिन पर्यावरण को दूषित करने में एक अहम भूमिका निभा रहा है। ऐसे में देश को प्रदूषण मुक्त बनाने के संकल्प के साथ सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्णतः प्रतिबंधित किया है।जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बताया कि कबाड़ियों ने स्वेच्छा से यह फैसला लिया है और पॉलिथीन को जिला प्रशासन के माध्यम से उपयोग में लाने हेतु जिला प्रशासन को सौंपा है।जिलाधिकारी ने बताया कि प्लस्टिक को हम नगर निगम को सौपेंगे जिससे वह इसे नष्ट करके सड़क बनाने में उपयोग करेंगे।कबाड़ी व्यापारी ने बताया कि हम लोगो ने पॉलीथिन का प्रयोग बंद कर दिया है इससे प्रदूषण फैलता है। अपर नगर आयुक्त आर.एन पांडेय ने बताया कि इस पॉलीथिन का प्रयोग सड़क बनाने में किया जाएगा।

यह भी पढ़े-

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पांच हाईकोर्ट के लिए मुख्य न्यायाधीशों के नाम की सिफारिश की जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/supreme-court-collegium-recommends-names-of-chief-justices-for-five-high-courts

 

आपकी राय !

Gujaraat में अबकी बार किसकी सरकार?

मौसम