अगर जेब्रा क्रॉसिंग से सड़क पार करेंगे तो तस्वीर ऐसी बनेगी

Sep 06, 2021
Source: https://www.bhaskar.com/

जयपुर.  यह सवाल है- सड़क पर पहला हक पैदल चलने वालों का है, लेकिन पैदल चलने वालों की जमीन ‘चोरी’ हो चुकी है। जेब्रा क्रॉसिंग वाहनों की भीड़ में खो चुका है। ये तस्वीरें स्मार्ट बनते हमारे शहर के सिविक सेंस पर सवाल हैं। 3 दिन विशेष सीरीज में आज हम जेब्रा क्रॉसिंग की जमीन ढूंढेंगे। कल हम फुटपाथ और फिर बरामदाें की तस्वीरें आपके सामने रखेंगे।

 

पैदल चलने का पहला नियम 

सड़क जेब्रा क्रॉसिंग से पार करनी चाहिए...पर क्या यह संभव है? नहीं, असंभव...। भास्कर टीम ने वॉलंटियर्स के साथ मिलकर गुम हो चुके जेब्रा क्रॉसिंग को कुछ इस तरह ढूंढा। सुरक्षा के इंतजामों के बीच सड़क को जेब्रा क्रॉसिंग से ही पार करने का प्रयास किया। ये तस्वीरें समस्या को दिखाने का एक बस एक तरीका है। सड़क पर यह प्रयाेग आप न दोहराएं।

 

यह इसलिए जरूरी
प्रदेश में 2016 में सड़क पार करते हुए 599  हादसे हुए जिनमें 191 लोगों की मौत हुई।

फाेटोज : अनिल शर्मा।

 

वॉलंटियर टीम-  प्रिंस परमार, प्रशांत परमार, सोनू कुमारी, गरिमा शर्मा (सभी जर्नलिज्म के स्टूडेंट)

 

(यह प्रयोग कैसा लगा, आप अपनी प्रतिक्रिया मोबाइल नंबर 8290005515  पर वाॅट्सऐप से भेज सकते हैं।)

आपकी राय !

Gujaraat में अबकी बार किसकी सरकार?

मौसम