Expressway पर चलने के लिए डाउनलोड करनी पड़ेगी App, 15 फरवरी से बदल रहा नियम

Feb 23, 2021
Source: zeenews.india.com

नई दिल्ली: दिल्ली और आगरा को जोड़ने वाले Yamuna Expressway का इस्तेमाल करने वाले वाहन चालकों के लिए एक बड़ी खबर है. अब आपको Expressway पर वाहन चलाने के लिए अपने फोन में एक जरूरी App डाउनलोड करना होगा. अगर आपके फोन में यह App नहीं होगा, तो आपको Yamuna Expressway पर यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. 

जानिए क्या है Highway Saathi App
अब Yamuna Expressway पर वाहन चलाने के लिए वाहन चालकों को अपने फोन में Highway Saathi App डाउनलोड करना होगा. इस App का उद्देश्य Yamuna Expressway पर होने वाले सड़क हादसों पर रोक लगाना है. इस App के मोबाइल में होने से जैसे ही चालाक अपना वाहन Yamuna Expressway पर लेकर जाएगा, तुरंत उसके मोबाइल का सर्वर Expressway के सर्वर से जुड़ जाएगा.

तुरंत सहायता का प्रावधान
Highway Saathi App डाउनलोड करने से आका मोबाइल नंबर और वाहन नंबर App के सर्वर से जुड़ जाएगा. Yamuna Expressway पर यात्रा करते समय वाहन के मूवमेंट की सारी जानकारी Expressway के अधिकारियों तक पहुंच जाएगी. Expressway पर यात्रा करते समय अगर आपके वाहन का एक्सीडेंट होता है, तो आपको तुरंत सहायता पहुंचाई जाएगी. एक्सीडेंट की जगह ट्रैक करके जल्द से जल्द वहां पर एम्बुलेंस, क्रेन और मेडिकल सहायता भेजी जाएगी. इससे सड़क हादसों में होने वाली मौतों की दर में भी कमी आएगी. 

बूथ पर होगी App की जांच

Yamuna Expressway पर वाहन चलाने के लिए चालकों के लिए 15 फरवरी से Highway Saathi App अनिवार्य कर दी जाएगी. आगरा और नोएडा प्राधिकरण Yamuna Expressway के किनारे बूथ लगाने की तैयारी कर रहा है. इन बूथ पर वाहन चालक के फोन में App की जांच की जाएगी. अगर चालक के फोन में App नहीं होगी, तो उसे डाउनलोड करने के बाद ही चालक को Expressway पर यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी. 

 

आपकी राय !

हमारे राज्य में औद्योगिक मजदूरों के हित में क्या कानून है

मौसम