पीएफ के सहायक आयुक्त की तीन करोड़ की संपत्ति जब्त

Oct 24, 2019

पीएफ के सहायक आयुक्त की तीन करोड़ की संपत्ति जब्त

कोलकाता : रिश्वत लेने के आरोपों की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भविष्य निधि (पीएफ) के सहायक आयुक्त की करीब तीन करोड़ की चल-अचल संपत्ति को जब्त किया है। आय के स्रोतों के बाबत ईडी शीघ्र ही उनसे पूछताछ भी करेगी। सूत्रों के अनुसार, कोलकाता स्थित पार्क स्ट्रीट के पीएफ कार्यालय में तैनाती के दौरान सहायक आयुक्त रमेश सिंह पर विभिन्न माध्यमों से 6-7 करोड़ रुपये घूस लेने का आरोप लगा था। जांच में जुटे ईडी अधिकारियों को उनके घर की तलाशी में महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले थे। इसकी जांच के बाद मंगलवार को ईडी ने सहायक आयुक्त के मकान, गाड़ी सहित करीब तीन करोड़ की चल-अचल संपत्ति जब्त कर ली। ईडी सूत्रों के अनुसार, रुपये लेने के बदले सहायक आयुक्त ने कई गैर कानूनी कार्य किए थे। गलत तरीके से कमाए गए करोड़ों की रकम से उन्होंने कोलकाता में संपत्तियां खरीद ली थीं।

यह भी पढ़े-

केंद्र ने कर्मचारियों के लिए तोहफा नीति में दी छूट, राशि सीमा बढ़ाई, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/the-center-has-given-a-relaxation-in-the-gift-policy-for-employees-and-raised-the-amount-limit

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम