उत्तरकाशी में छह माह और तीन साल के बच्चे पर मुकदमा

Apr 25, 2020

उत्तरकाशी में छह माह और तीन साल के बच्चे पर मुकदमा

उत्तराखंड राजस्व पुलिस ने होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर छह माह के मासूम और तीन साल की बच्ची पर मुकदमा दर्ज कर दिया। घटना का पता चलने पर उत्तरकाशी के जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने तहसीलदार से रिपोर्ट तलब की। मामले में कोविड-19 मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी निभा रहे अधिकारी को निलंबित करने की संस्तुति कर जांच बिठा दी गई है। चाइल्ड वेल्फेयर कमेटी की ऋतु राणा ने कहा अगर बच्चा्र आठ साल से कम है तो उसके खिलाफ मामला पुलिस की जनरल डायरी में भी दर्ज नहीं कर सकती।

घटना उत्तरकाशी के पास चिन्यालीसौड़ विकास खंड के एक गांव की है। लॉकडाउन में 30 मार्च को पंचकूला (हरियाणा) से एक परिवार गांव आया। परिवार को होम क्वारंटाइन किया गया। कोविड-19 मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी निभा रहे सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता गिरीश राणा ने रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी। जिसमें बताया गया कि कई बार समझाने के बावजूद क्षेत्र में 51 लोग होम क्वारंटाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। इस पर जिलाधिकारी ने मामला डिप्टी कलेक्टर चतर सिंह चौहान को सौंपा। डिप्टी कलेक्टर ने मामले में 51 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। इनमें से चार लोगों के खिलाफ रेगुलर पुलिस ने मामला दर्ज किया।

शेष ग्रामीण क्षेत्रों में होने के कारण कार्रवाई का जिम्मा राजस्व पुलिस को सौंपा गया। इन्हीं 47 लोगों की सूची में एक छह माह का बच्चा और एक तीन साल की बच्ची का नाम के साथ उनके माता-पिता का नाम भी शामिल था। राजस्व पुलिस के पास जैसे ही सूची पहुंची। राजस्व पुलिस ने होम क्वारंटाइन का पालन न करने और दूसरों के जीवन को खतरे में डालने के आरोप में इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। क्षेत्र में लोगों को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने आपत्ति जताई। इस बीच मामला जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान के संज्ञान में आया |

यह भी पढ़े-

लॉकडाउन के कारण देश में 70 फीसद तक घटे दिल के मरीज http://uvindianews.com/news/heart-patients-reduced-by-70-percent-due-to-lockdown

आपकी राय !

क्या आप ram mandir से खुश है ?

मौसम