Covid-19: नए केसों की तुलना में दोगुने से ज्यादा मरीज हुए स्वस्थ,1013 डिस्चार्ज तो 448 संक्रमित मिले,13 की मौत

May 17, 2021
Source: https://www.livehindustan.com/

राज्य में सोमवार को कोरोना के 448 नए मरीज मिले जबकि 13 की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 86765 हो गई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण के बाद मरने वाले मरीजों की कुल संख्या 1426 पहुंच गई है। 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को अल्मोड़ा में 12, बागेश्वर में सात, चमोली में दो, चम्पावत में 10, देहरादून में 157, हरिद्वार में 31, नैनीताल में 113, पौड़ी में 11, पिथौरागढ़ में 19, रुद्रप्रयाग में 14, टिहरी में 23, यूएस नगर में 10, उत्तरकाशी में 39 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।

सोमवार को दून मेडिकल कॉलेज में तीन, एम्स ऋषिकेश में दो, महंत इंद्रेश अस्पताल में एक, हिमालयन हॉस्पिटल में दो, मैक्स अस्पताल में एक, वेलमेड अस्पताल देहरादून में एक, एसटीजीएस अस्पताल हल्द्वानी में दो जबकि नीलकंठ अस्पताल हल्द्वानी में दो संक्रमितों की मौत हो गई।  

सोमवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 1013 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। इसके साथ ही राज्य में ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 78686 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।

जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 5584 रह गई है। सोमवार को बड़ी संख्या में मरीजों के ठीक होकर डिस्चार्ज किए जाने के बाद राज्य में मरीजों की रिकवरी दर एक बार फिर बढ़कर 90 प्रतिशत के पार पहुंच गई है।

राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर अब 90.69 प्रतिशत, मरीजों के संक्रमित होने की दर 5.31 प्रतिशत चल रही है। राज्य के विभिन्न अस्पतालों से सोमवार को 13 हजार से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे गए।

15 हजार से अधिक की रिपोर्ट नेगेटिव आई जबकि 14 हजार की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। राज्य में संक्रमण बढ़ने के साथ ही कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़कर 22 हो गई है। 

एक ही दिन में 1013 मरीज ठीक हुए 
सोमवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 1013 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। राज्य में पिछले दो महीनों के बाद पहली बार ऐसा मौका आया जब एक हजार से अधिक मरीज डिस्चार्ज किए गए। इससे पहले नौ अक्तूबर को एक ही दिन में 1239 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया था। 

टनकपुर में सीएमएस, तहसीलदार और रुद्रपुर में इंजीनियर को कोरोना

टनकपुर/रुद्रपुर। टनकपुर अस्पताल के सीएमएस डॉ. एचएस ह्यांकी और तहसीलदार खुशबू पांडेय सोमवार को एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों को स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेट कर दिया है।

उधर, रुद्रपुर में ऊर्जा निगम (सिडकुल) के एसडीओ और भदईपुरा वितरण खंड के सहायक अभियंता (राजस्व) कोरोना संक्रमित मिले हैं। उक्त सभी अधिकारियों के दफ्तर बंद किए गए हैं। सोमवार को टनकपुर अस्पताल में एंटीजन जांच में तहसीलदार और सीएमएस कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

कोविड ड्यूटी प्रभारी डॉ. उमर ने बताया कि दोनों को एहतियात के तौर पर होम आइसोलेशन में शिफ्ट किया गया है।  इनके संपर्क में आने वाले कर्मचारियों व अन्य लोगों की ट्रेसिंग की जा रही है। इनके संपर्क में आने वाले कुछ लोगों के एंटीजन टेस्ट किए गए हैं।

एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि तहसीलदार कुछ दिनों से तहसील में नहीं आ रही हैं, जिस कारण अन्य कर्मचारी उनके संपर्क में नहीं हैं। इसीलिए तहसील बंद को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। 

उधर, रुद्रपुर में ऊर्जा निगम (सिडकुल) के एसडीओ और भदईपुरा वितरण खंड के सहायक अभियंता (राजस्व) आलोक सचान के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद सिडकुल कार्यालय और भदईपुरा वितरण खंड कार्यालय को एक दिन के लिये बंद किया गया है।

इन कार्यालयों के 40 कर्मियों के सैंपल लिये जाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। नोडल अधिकारी कोरोना डॉ. गौरव अग्रवाल ने बताया कि एसडीओ को आइसोलेट कर दिया गया है।

 

आपकी राय !

हमारे राज्य में औद्योगिक मजदूरों के हित में क्या कानून है

मौसम