चीन को घटिया एंटीबॉडी टेस्ट किट लौटाएंगे: केंद्र

Apr 25, 2020

चीन को घटिया एंटीबॉडी टेस्ट किट लौटाएंगे: केंद्र

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि घटिया गुणवत्ता वाली एंटीबॉडी टेस्ट किट लौटा दी जाएंगी। चाहे वे चीन की हों या किसी और देश की। अभी हमने इनका भुगतान भी नहीं किया है। वह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से बातचीत कर रहे थे।

राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से बातचीत में उन्होंने कहा कि जब भी जरूरत होगी, वरिष्ठ अधिकारियों को भेजने के लिए केंद्र सरकार तैयार है। वे मदद के लिए जाएंगे, न कि निगरानी के लिए। उन्होंने कहा कि सभी राज्य बेहतर तरीके से काम कर रहे हैं। यही वजह है कि अन्य देशों की तुलना में भारत में कोरोना के केस बहुत कम हैं। हमलोगों ने कोरोना संक्रमण के तीसरे दौर यानी सामुदायिक संक्रमण की दशा में पहुंचने से देश को बचा लिया है। भारत में संक्रमितों की मृत्यु दर महज तीन फीसद है। सभी स्वास्थ्य मंत्रियों को हालात पर खुद नजर रखनी चाहिए। उन्होंने कोरोना से निपटने के लिए विशेष इंतजाम के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ की सराहना भी की।

यह भी पढ़े-

आर्थिक पैकेज में देरी से उद्योग जगत की मुश्किल होती राह, अब मदद पर टिकी निगाह http://uvindianews.com/news/delay-in-economic-package-makes-the-road-difficult-for-the-industry-now-eyes-on-help

आपकी राय !

हमारे राज्य में औद्योगिक मजदूरों के हित में क्या कानून है

मौसम