सुप्रीम कोर्ट : वकील ने कहा-योर ऑनर तो जस्टिस बोबडे ने जताई आपत्ति, बोले-यह अमेरिकी कोर्ट नहीं

Feb 27, 2021
Source: www.amarujala.com

सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश एसए बोबड़े को जब एक वकील ने योर ऑनर कह कर संबोधित किया तो उन्होंने आपत्ति जताई। जस्टिस बोबड़े ने कहा कि यह अमेरिकी कोर्ट नहीं है। इस पर जूनियर वकीन ने तुरंत माफी मांगी और माई लॉर्ड कहकर संबोधित किया।


लॉ स्टूडेंट हुए थे बतौर वकील पेश
दरअसल, प्रधान न्यायाधीश की पीठ के समक्ष एक लॉ स्टूडेंट पेश हुआ था। वह देश की निचली अदालतों में जजों की नियुक्ति से संबंधित याचिका पर सुनवाई में हिस्सा ले रहा था। इसी दौरान जूनियर वकील ने चीफ जस्टिस बोबडे को योर ऑनर कहा। इस पर जस्टिस बोबड़े ने कहा- यह यूएस कोर्ट नहीं है, आप इस तरह संबोधित न करें। इसके बाद वकील ने गलती सुधारी और तुरंत माई लॉर्ड कहकर आगे बात रखी। इस पर जस्टिस बोबड़े ने कहा, ठीक है, आप गलत टर्म का इस्तेमाल न करें। 

तैयारी से आने का निर्देश देकर टाल दी सुनवाई
इसके बाद पीठ ने मामले की सुनवाई चार हफ्ते के लिए टाल दी। शीर्ष कोर्ट ने याचिककर्ता से कहा कि आपकी तैयारी पूरी नहीं है, आपने मलिक मजहर सुल्तान केस में सुप्रीम कोर्ट के आदेश को नहीं सुना है। आप तैयारी के साथ आएं।

सुप्रीम कोर्ट में माई लॉर्ड या योर लॉर्डशिप की परंपरा
सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों को माई लॉर्ड या योर लॉर्डशिप कहकर संबोधित किया जाता है। यह परंपरा काफी पुरानी है। योर ऑनर शब्द का इस्तेमाल निचली अदालत के जजों के लिए किया जाता है।  

 

 

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम