कॉरपोरेट टैक्‍स पर सरकार की राहत से बम-बम बाजार, सेंसेक्स 800 अंक चढ़ा

Sep 20, 2019

कॉरपोरेट टैक्‍स पर सरकार की राहत से बम-बम बाजार, सेंसेक्स 800 अंक चढ़ा

GST काउंसिल की बैठक से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कुछ बड़े ऐलान किए. केंद्रीय मंत्री ने कंपनी और कारोबारियों को राहत देते हुए कॉरपोरेट टैक्‍स घटाने की बात कही. केंद्र सरकार के इस ऐलान के साथ ही शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. ऐलान के कुछ देर बाद ही शेयर बाजार में 800 अंक से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली. हालांकि, शुक्रवार को जब शेयर बाजार खुला तो शुरुआत कुछ सुस्त ही दिखी थी. वित्त मंत्री की घोषणा के बाद शेयर बाजार 36, 980 अंक पर चल रहा है.

यस बैंक के शेयर में तेजी

इस दौरान यस बैंक के शेयर 5 फीसदी से अधिक बढ़त के साथ कारोबार करते देखे गए. वहीं मारुति, हीरो मोटोकॉर्प, एचडीएफसी बैंक, वेदांता और महिंद्रा के शेयर में भी बढ़त दर्ज की गई. हालांकि एनटीपीसी, ओएनजीसी, एक्‍सिस बैंक, पावरग्रिड और एसबीआई के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे.

बता दें कि अर्थव्यवस्था की सुस्त पड़ती रफ्तार के बीच आज यानी शुक्रवार को गोवा में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) काउंसिल की अहम बैठक होने जा रही है. इस बैठक में बिस्किट, माचिस और होटल इंडस्ट्री को राहत मिल सकती है, लेकिन ऑटो सेक्टर को राहत मिलना मुश्किल लग रहा है.

यह भी पढ़े-

टैक्‍स कलेक्‍शन में सुस्‍ती से सरकार की बढ़ी टेंशन! बन रही ये रणनीति, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/governments-increased-tension-due-to-slack-in-tax-collection-this-strategy-is-being-made

गुरुवार को निवेशकों के डूबे 1.69 लाख करोड़

इससे पहले गुरुवार को बैंक और ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली. इस वजह से कारोबार के अंत में सेंसेक्स 470 अंक या 1.29 फीसदी के नुकसान से 36,093.47 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह एक बार नीचे में 35,987.80 अंक तथा ऊंचे में 36,613.93 अंक तक गया था.

इसी तरह निफ्टी 135.85 अंक या 1.25 फीसदी के नुकसान से 10,704.80 अंक पर बंद हुआ. यह इसका सात माह का निचला स्तर है. इससे पहले 19 फरवरी, 2019 को निफ्टी 10,604.35 अंक पर बंद हुआ था.

बाजार में मची इस भगदड़ की वजह से निवेशकों के 1.69 लाख करोड़ रुपये डूब गए. दरअसल, बुधवार को बीएसई पर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 1,40,19,877.32 करोड़ रुपये था, जो अब 1,38,50,541.85 करोड़ रुपये हो गया है. इस लिहाज से मार्केट कैप में 1.69 लाख करोड़ रुपये की कमी आई है. यह निवेशकों के लिए बड़ा झटका है.

यह भी पढ़े-

ईपीएफ में संशोधन की योजना सरकार: ईपीएस से एनपीएस पर स्विच करने की अनुमति दें, दिवालियापन के मामले में पीएफ बकाया की रक्षा करें, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/govt-plans-to-amend-epf-allow-switch-from-eps-to-nps-protect-pf-dues-in-case-of-bankruptcy

आपकी राय !

हमारे राज्य में औद्योगिक मजदूरों के हित में क्या कानून है

मौसम