पीएफ में ‘पी एम आर पी वाई’ सुविधा का लाभ शुरू के एक साल जिस भी कंपनी को नहीं मिल पाया था-अब मिलेगा

Feb 18, 2019

पीएफ में ‘पी एम आर पी वाई’ सुविधा का लाभ शुरू के एक साल जिस भी कंपनी को नहीं मिल पाया था-अब मिलेगा

गाजियाबाद।‘लॉ आॅफ लेबर’ एडवाइजर्स एसोसिएशन उ. प्र. के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक में गौतम बुद्ध नगर के क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त नरेन्द्र सिंह ने आश्वासन दिया है कि जिन भी कंपनियों को ‘पी एम आर पी वाई’ सुविधा का लाभ शुरू के एक साल में नहीं मिल पाया है उनका पैसा कंपनी के अकाउंट में जल्द ही चला जायेगा। क्योंकि बहुत सी कम्पनिया जानकारी के अभाव में इस सुविधा का लाभ नहीं ले पाई थी उनको अप्रैल 2016 के बाद से जब तक का लाभ नहीं मिला है तब तक का पैसा कंपनी के अकॉउंट में चला जायेगा। सत्येन्द्र सिंह प्रदेश अध्यक्ष एलएलएएयूपी ने कहा की जिस भी कंपनी को इसका लाभ नहीं मिला था|

यह भी पढ़े

पीएफ विभाग के रिकवरी नोटिस से पूरे दिल्ली एनसीआर में उद्योगों एवं प्रतिष्ठानों में दहशत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं पर पलीता लगाने पर लगा हुआ है भविष्य निधि विभाग,जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे http://uvindianews.com/news/recovery-notice-from-the-pf-department-in-entire-delhi-ncr-is-being-investigated-in-connection-with-the-plans-of-prime-minister-narendra-modi-in-the-industries-and-establishments-the-provident-fund-department

उन्हें इसका लाभ मिलेगा तथा जो भी कर्मचारी अप्रैल 2016 के बाद नौकरी में आये है एवं यदि उन नए कर्मचारियों का यूएएन अप्रैल 2016 के बाद का है तभी इस सुविधा का लाभ कंपनी को मिल पायेगा। सिंह ने आगे कहा की शुरूआत में पी एफ की साइट काम नहीं कर रही थी जिसकी वजह से लगभग एक साल बाद लोगों ने इस सुविधा का लाभ लेना शुरू किया है जिसके कारण पिछले एक साल का लाभ कंपनियों को नहीं मिल पाया था जिसके लिए विभाग ने अब आश्वासन दिया है की जल्द ही वह पैसा कम्पनियों के अकॉउंट में ट्रांसफर हो जायेगा। बैठक में आर सी माथुर, अशोक श्रीवास्तव, अरविन्द श्रीवास्तव,धर्मपाल, ओ पी व्यास, डॉ. एस एस उपाध्याय, शैलेश श्रीवास्तव इत्यादि लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़े

सरकार का 6 करोड़ पीएफ सब्सक्राइबर्स को तोहफा, ईपीएफ पर ब्याज दर 0.10 प्रतिशत बढ़ाई,जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे http://uvindianews.com/news/government-gives-60-million-pf-subscribers-gifts-epf-interest-rate-increases-by-0-10

आपकी राय !

क्या आप ram mandir से खुश है ?

मौसम