RuPay डेबिट कार्ड पर मिली ये छूट, शॉपिंग करना होगा सस्‍ता

Sep 16, 2019

RuPay डेबिट कार्ड पर मिली ये छूट, शॉपिंग करना होगा सस्‍ता

बीते कुछ सालों में शॉपिंग के लिए लोग डेबिट या क्रेडिट कार्ड के इस्‍तेमाल को तवज्‍जो दे रहे हैं. अगर आप भी डेबिट कार्ड के जरिए शॉपिंग करते हैं तो आपके लिए अच्‍छी खबर है. दरअसल, नेशनल पेमेंट्स कार्पोरेशन आफ इंडिया (NPCI) ने RuPay डेबिट कार्ड से लेन-देन पर मर्चेंट डिस्काउंट रेट (एमडीआर) को कम कर दिया है. एनपीसीआई के इस फैसले से कारोबारियों और ग्राहकों को राहत मिलेगी.

एमडीआर पर 0.30 फीसदी की कटौती

NPCI की ओर से जारी बयान के मुताबिक 2,000 रुपये से अधिक के लेन-देन पर एमडीआर को संशोधित कर 0.60 फीसदी कर दिया गया है. इसमें प्रति लेनदेन अधिकतम 150 रुपये लिया जायेगा. वर्तमान में 2,000 रुपये से अधिक के लेनदेन पर 0.90 फीसदी का एमडीआर लिया जाता है. इस हिसाब से 0.30 फीसदी की कटौती हुई है.

इसके अलावा भारतक्यूआर कोड आधारित मर्चेंट लेन-देन पर भी नई दर लागू होगी. भारत क्यूआर यानी कार्ड आधारित क्यूआर लेनदेन पर एमडीआर को कम कर 0.50 फीसदी कर दिया गया है और अधिकतम एमडीआर 150 रुपये प्रति एमडीआर होगा. यह नई छूट सभी तरह के पाइंट आफ सेल (पीओएस) पर लागू होगी. नई दर 20 अक्टूबर 2019 से प्रभावी होगी. NPCI के प्रबंध निदेशक और सीईओ दिलीप असबे ने कहा कि एमडीआर दर कम करने और अधिकतम सीमा को कम करने से अब कारोबारी डेबिट कार्ड से लेनदेन करने को प्रोत्साहित होंगे. अब तक ऊंची दर के कारण वह इसके जरिये लेनदेन से कतराते रहे हैं.

यह भी पढ़े-

रिजर्व बैंक ने उठाया ये कदम, सस्ते हो सकते हैं पर्सनल और कंज्यूमर लोन, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/the-reserve-bank-has-taken-these-steps-personal-and-consumer-loans-can-be-cheap

क्‍या होता है एमडीआर

एमडीआर वह फीस होती है, जो दुकानदार डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपसे लेता है. दुकानदार की ओर से की गई वसूली की रकम का बड़ा हिस्सा क्रेडिट या डेबिट कार्ड जारी करने वाले बैंक को मिलता है. इसके अलावा प्वाइंट ऑफ सेल्स (पीओएस) मशीन जारी करने वाले बैंक और पेमेंट कंपनी को भी यह पैसा जाता है. कहने का मतलब यह है कि इसमें दुकानदार को एक पैसे का भी फायदा नहीं होता है. यहां बता दें कि जितना ज्‍यादा एमडीआर चार्ज लगता है, दुकानदार अपने ग्राहक से उतना अधिक पैसा वसूलते हैं. यह पैसा शॉपिंग के बिल के अतिरिक्‍त होता है.

RuPay कार्ड का हो रहा विस्‍तार

बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूएई दौरे के दौरान RuPay कार्ड को लॉन्‍च किया. यूएई पश्चिम एशिया का सबसे पहला देश है जहां इस कार्ड की लॉन्चिंग हुई है. इससे पहले भूटान में भी पीएम मोदी ने RuPay कार्ड को पेश किया था. भूटान के अलावा सिंगापुर में भी यह कार्ड लॉन्‍च हो चुका है. यहां बता दें कि RuPay कार्ड अपनी तरह का पहला भारतीय घरेलू डेबिट और क्रेडिट कार्ड भुगतान नेटवर्क है. यह कार्ड एटीएम, पीओएस उपकरणों के अलावा ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी काम करता है. इसकी शुरुआत साल 2012 में हुई थी. NPCI के प्रबंध निदेशक और सीईओ दिलीप असबे ने कहा कि एमडीआर दर कम करने और अधिकतम सीमा को कम करने से अब कारोबारी डेबिट कार्ड से लेनदेन करने को प्रोत्साहित होंगे. अब तक ऊंची दर के कारण वह इसके जरिये लेनदेन से कतराते रहे हैं.

यह भी पढ़े-

प्रदूषण की रोकथाम के लिए उठाए ठोस कदम नोडल अधिकारी नामित न करने पर रोका गया, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/concrete-steps-taken-for-pollution-prevention-prevented-from-nominating-nodal-officer

आपकी राय !

हमारे राज्य में औद्योगिक मजदूरों के हित में क्या कानून है

मौसम