Turkey Earthquake: भूकंप से तबाही का मंजर, लोगों ने एयरपोर्ट पर ली शरण

Feb 08, 2023

तुर्किए और सीरिया में आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। सोमवार को आए 7.7 तीव्रता वाले भूकंप बहुत सी इमारतें जमींदोज हो गई है। मृतका का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है। वहीं तुर्किए में लगातार आ रहे भूकंप की वजह से लोगों में दहशत का माहौल है। इस कारण लोग एयरपोर्ट पर शरण लेने को मजबूर है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लोगों ने सुरक्षित रहने के लिए शहर के एयरपोर्ट पर शरण ली हुई है। मीडिया रिपोर्ट में एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों ने बताया कि वो यहीं पर ही खा रहे हैं। इस स्थान पर काफी सुरक्षित महसूस कर रहे है। उनका कहना है कि हमें नहीं पता कि हम यहां से कब तक जाएंगे। वहीं तुर्किए में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। भूकंप से अब तक 8000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।1675845407scene-of-devasta-ion-due-to-earthquake.jpg

 

भूकंप के बाद से ही राहत बचाव कार्य लगातार जारी है। हालांकि खराब मौसम और बर्फबारी की वजह से लोगों तक मदद पहुंचाने में काफी दिक्कतें आ रही है। इस बीच कुछ औरतें अपने बच्चों के साथ वीआईपी लाउंज, ऑफिस सोती हुई दिखी है। तुर्किए में लोगों ने काफी दहशत में रहे है। जिस कारण वे अपने घरों से निकलकर किसी सुरक्षित स्थान पर शरण लिए हुए है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तुर्किए में आए भूंकप के बाद चीन का एक बचाव दल 20 टन राहत सामाग्री के साथ तुर्किए पहुंचा है। रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी दम में कुल 52 सदस्य है। इसके अलावा चीन के झेजियांग, जिआंगसु, जियांग्शी और ग्वांगडोंग प्रांतो से 52 सदस्यीय नागरिक और बचाव दल तुर्किए के लिए रवाना हो गए है।1675845364turkey-quake1.jpg

 

 

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम