कोरोना वायरस से जंग के लिए ट्विटर ने भारत को दिए 1.5 करोड़ डॉलर, इस तरह होगी मदद

May 12, 2021
Source: https://zeenews.india.com/

वाशिंगटन: सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर (Twitter) ने भारत में कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए 1.5 करोड़ डॉलर दिए हैं. ट्विटर के सीईओ जैक पैट्रिक डोर्सी ने सोमवार को ट्वीट किया कि यह रकम तीन गैर-सरकारी संगठनों- केयर, एड इंडिया और सेवा इंटरनेशनल यूएसए को दान की गई है. केयर को एक करोड़ डॉलर दिए गए हैं, जबकि एड इंडिया और सेवा इंटरनेशनल यूएसए को 25-25 लाख डॉलर दिए गए हैं.

ट्विटर ने एक बयान में कहा, "सेवा इंटरनेशनल एक हिंदू आस्था आधारित मानवीय और गैर-लाभकारी सेवा संगठन है. इस अनुदान से सेवा इंटरनेशनल के ‘हेल्प इंडिया डिफीट कोविड​-19’ मुहिम के तहत ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, वेंटिलेटर, बायपैप (बाइलेवल पॉजिटिव एयरवे प्रेशर) मशीनों जैसे जीवन रक्षक उपकरणों को खरीदा जाएगा." बयान में कहा गया, "ये सामान सरकारी अस्पतालों और कोविड-19 केयर सेंटर्स और अस्पतालों में बांटे जाएंगे."

इस ऐलान पर सेवा इंटरनेशनल के उपाध्यक्ष संदीप खडकेकर (विपणन और कोष विकास) ने इस दान के लिए डोर्सी को शुक्रिया दिया और कहा कि इससे सेवा के कामों को मान्यता मिली है. उन्होंने एक न्यूज एजेंसी से बात करते बताया, "हम स्वयंसेवकों के ज़रिए चलाई जा रहे एक गैर-लाभकारी संगठन हैं और पवित्र हिंदू मंत्र 'सर्व भवन्तु सुखिनः' का पालन करते हुए सभी की खिदम में यकीन करते हैं."

 

आपकी राय !

क्या आप ram mandir से खुश है ?

मौसम