UP News: रिटायर्ड आईपीएस भवेश कुमार सिंह बने यूपी के चौथे मुख्य सूचना आयुक्त

Feb 06, 2021
Source: navbharattimes.indiatimes.com

रिटायर्ड आईपीएस भवेश कुमार सिंह यूपी के चौथे मुख्य सूचना आयुक्त होंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई तीन सदस्यीय चयन समिति की बैठक में उनके नाम पर मंगलवार को मुहर लगी थी। गुरुवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने चयन समिति के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी। अब प्रशासनिक सुधार विभाग भवेश कुमार सिंह के मुख्य सूचना आयुक्त पद पर तैनाती की अधिसूचना जल्द जारी करेगा।

बिहार के मूल निवासी भवेश कुमार सिंह 1987 बैच के रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी हैं। वह अलीगढ़, मऊ, मथुरा, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, प्रयागराज, बरेली और कानपुर जैसे जिलों के कप्तान रहने के साथ कई रेंज के डीआईजी और जोनों के आईजी भी रहे हैं। पिछले साल वह डीजी इंटेलिजेंस के पद से रिटायर्ड हुए थे।

आयुक्तों से पहले पूरा होगा कार्यकाल
यूपी में दस सूचना आयुक्तों की नियुक्ति 26 फरवरी 2019 को हुई थी और उनका कार्यकाल 25 फरवरी 2024 तक है। सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की व्यवस्था के तहत इन सभी की नियुक्ति पांच साल या फिर 65 साल की आयु पूरी होने तक है। बाद में केंद्र सरकार ने अधिनियम में संशोधन कर मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों का कार्यकाल तीन साल कर दिया।

2.25 लाख रुपये मिलेगा मासिक वेतन
इस हिसाब से भवेश कुमार का कार्यकाल फरवरी 24 तक ही होगा, जो कई सूचना आयुक्तों का कार्यकाल खत्म होने से कुछ दिन पहले खत्म हो जाएगा। वहीं, मुख्य सूचना आयुक्त को भी सूचना आयुक्तों के समान 2.25 लाख रुपये मासिक वेतन मिलेगा।
 

नौ सूचना आयुक्त हैं
उप्र राज्य सूचना आयोग में एक मुख्य सूचना आयुक्त के साथ 10 सूचना आयुक्तों के पद हैं। पूर्व आईपीएस सुबेश कुमार सिंह का कार्यकाल पिछले महीने पूरा हो जाने से वर्तमान में नौ सूचना आयुक्त हैं।

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम