अवन्तिका -ग़ाज़ियाबाद में रेलवे लाइन के किनारे स्थित मकानों की सुरक्षा हेतु रेलवे बाउण्ड्री वाल बनायेगा ।

Apr 15, 2021
Source: Udyog Vihar

उत्थान समिति के चेयरमैन सत्येन्द्र सिंह ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि अवन्तिका में रेलवे लाइन की तरफ के हिस्से में कम से कम 5 फुट की बाउंड्री वाल बनवायें , क्योंकि इसके पहले रेलिंग कई बार लगाई जा चुकी है लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुआ है और अराजक तत्वों ने रेलिंग तोड़ दी है जिसकी वजह से इस तरफ चोरी एवं डकैती तक की कई घटनाएं हो चुकी हैं। हम लोगों के घरों की महिलाएं व बच्चे सुरक्षित नहीं हैं। आये दिन गाय इत्यादि जानवर रेलवे लाइन पर चले जाते हैं जिसकी वजह से वे ट्रेन की चपेट में आ जाते हैं। बच्चे ही खेलते हुए अक्सर रेलवे लाइन पर चले जाते हैं जिसकी वजह से अक्सर दुर्घटना के आसार बने रहते हैं तथा पहले भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं , एक बार एक महिला की भी ट्रैन से टकराकर मौत हो चुकी है। अतः आपसे अनुरोध है की इस पार्क में रेलवे लाइन की तरफ बाउंड्री वाल बनवा दें। उसके ऊपर काँच या कँटीले तार हम लोग स्वयं लगा लेंगे। 
इस पर प्रधानमंत्री कार्यालय से जवाब आया है की मई २०२१ में रेलवे अवन्तिका में रेलवे लाइन के किनारे बाउंड्री वाल बनाना शुरू कर देगा ।

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम