सत्येन्द्र सिंह (पर्यावरणविद्) को भारत सरकार के निर्देशानुसार गठित “ ज़िला गंगा संरक्षण समिति - ग़ाज़ियाबाद “ का सदस्य मनोनीत किया गया।

Apr 02, 2021

सत्येन्द्र सिंह (पर्यावरणविद्) को भारत सरकार द्वारा निर्देश के अनुसार गठित “ ज़िला गंगा संरक्षण समिति - ग़ाज़ियाबाद “ का सदस्य मनोनीत किया गया है । वे पिछले कई वर्षों से पर्यावरण पर कार्य कर रहे हैं । वे अपनी संस्था उत्थान समिति के माध्यम से “ स्वच्छ , हरित एवं स्वस्थ भारत “ अभियान चलाकर पूरे भारत के लोगों को जागरूक कर रहे हैं । अभी उन्होंने हिंडन को बचाने की मुहिम में तीन दिवसीय “ हिंडन महोत्सव “ का आयोजन किया है । इस महोत्सव में “हिंडन  मन्थन” का आयोजन किया गया था जिसमें विभिन्न पर्यावरणविद् शामिल हुए थे तथा सभी ने अपने अपने सुझाव दिये थे । सत्येन्द्र सिंह ने एक पुस्तक “ भारत में स्वच्छता एवं पर्यावरण के मायने “ भी लिखी है जिसका विमोचन भी हिंडन महोत्सव में उ प्र के स्वास्थ्य मंत्री अतुल गर्ग , महापौर आशा शर्मा , मशहूर गीतकार सन्तोष आनन्द , मशहूर ज्योतिषाचार्य पवन सिन्हा , कवि डॉक्टर कुँवर बेचैन , डॉक्टर प्रवीण शुक्ला , इत्यादि लोगों के हाथों किया गया था । कार्यक्रम में सांसद अनिल अग्रवाल , विधायक दिनेश गोयल , विधायक सुनील शर्मा , भाजपा नेता बृजपाल तेवतिया इत्यादि लोग उपस्थित हुए थे । 
समिति का सदस्य बनाये जाने पर सत्येन्द्र सिंह ने कहा है की सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों की वे सराहना करते हैं तथा वे गंगा एवं उनकी सहायक नदियों में हो रही गन्दगी को दूर करने के लिये भरपूर प्रयास करेंगे व लोगों को इस सम्बंध में जागरूक भी करेंगे ।

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम