सुनो सरकार, हरनंदी को प्रदूषण से आजादी की दरकार

Aug 01, 2022
Source: https://www.jagran.com/

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के अवसर जिले में भी अमृत महोत्सव की तैयारी जोर शोर पर चल रही है। इस बीच लोगों ने नदी को प्रदूषण से भी आजादी दिलाने की मांग जिला प्रशासन और उत्तर प्रदेश सरकार से की है।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि हरनंदी के माथे पर लगा प्रदेश की सबसे प्रदूषित नदी का दाग अच्छा नहीं लगता है, नदी की सफाई को लेकर आमजन को भी जागरूक करने की आवश्यकता है। जिससे कि कोई भी व्यक्ति नदी में कचरा न फेंके। विश्व ब्राह्मण संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता बीके शर्मा ने बताया कि हरनंदी नदी किनारे 20 जुलाई को एक बड़ा कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को नदी में कचरा न डालने और कचरा डालने से अन्य लोगों को रोकने की शपथ दिलाई जाएगी। नगर आयुक्त ने कराई घाट की सफाई : नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश पर पर शुक्रवार को हरनंदी के घाट पर सफाई अभियान चलाया गया, दोनों तरफ नियमित रूप से सफाई के लिए सफाईकर्मियों को निर्देश दिए। 

परिचर्चा

हरनंदी नदी में कूड़ा डालने और नालों का गंदा पानी डालने पर पूरी तरह से रोक लगनी चाहिए। नदी की सफाई के लिए सलाहकार की मदद लेनी चाहिए, जिससे नदी की सफाई पूरी तरह से हो सके। - सोनिया मुराडिया शर्मा, जल विज्ञानी। हरनंदी की सफाई के लिए जिला प्रशासन के साथ ही आमजन को भी आगे आना चाहिए, हम भी लोगों को जागरूक करेंगे कि नदी में गंदगी न करें। इसके लिए हरनंदी किनारे हमारी फाउंडेशन द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।- आभा श्रीवास्तव, को-फाउंडर, मैत्री फाउंडेशन

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम