KV Registration 2021: 1 अप्रैल से शुरू होगी दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया, केंद्रीय विद्यालय संगठन ने जारी किया शेड्यूल

Mar 30, 2021
Source: https://www.jagran.com/

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। KV Class 1 Registration 2021: केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन के शुरू होने का इंतजार कर रहे पैरेंट्स के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने देश भर में स्थित विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों में शैक्षणिक वर्ष 2021-22 में पहली कक्षा में दाखिले के लिए केवीएस एडमिशन शेड्यूल 2021 जारी कर दिया है। संगठन द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार केवी क्लास 1 रजिस्ट्रेशन 2021 की प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू होगी और इच्छुक पैरेंट्स या गार्जियन अपने बच्चे या वार्ड के दाखिले के लिए 19 अप्रैल तक पंजीकरण कर पाएंगे। वहीं, कक्षा 2 और अन्य कक्षाओं के लिए (11वीं को छोड़कर) रजिस्ट्रेशन 8 अप्रैल से शुरू होंगे और 15 अप्रैल को समाप्त होंगे, जबकि कक्षा 11 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन सीबीएसई बोर्ड के 10वीं के नतीजों की घोषणा की तिथि से 10 दिनों के भीतर करने होंगे।

23 अप्रैल को जारी होगी चयनित और प्रतीक्षित सूची

केवीएस एडमिशन 2021 शेड्यूल के अनुसार प्राप्त आवेदन के और निर्धारित मानकों के आधार पर अनौपचारिक रूप से चयनित स्टूडेंट्स की लिस्ट के साथ-साथ प्रतीक्षित उम्मीदवारों की लिस्ट 23 अप्रैल 2021 को जारी की जाएगी। इसके बाद दूसरी लिस्ट 30 अप्रैल को जारी होगी। अंत में रिक्त सीटों के लिए तीसरी लिस्ट 30 अप्रैल 2021 को जारी की जानी है। कक्षा 2 और अन्य कक्षाओं के लिए प्रवेश सूची 19 अप्रैल को जारी होगी, इस सूची के आधार पर 20 से 27 अप्रैल 2021 तक दाखिला लिया जा सकेगा।

 

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम