पीएम मोदी बढाएंगे खिलाड़ियों का हौंसला, वीडियो कान्फ्रेंसिंग की मदद से करेंगे बात

Jul 19, 2022
Source: https://www.jagran.com

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। जब आप कुछ बड़ा करने के लिए घर से निकलते हैं तो घर के बड़े आपका हौंसला बढ़ाते हैं। यह हौंसला आपकी राह में उस ऊर्जा का काम करती है जो आपको बेहतर करने के लिए प्रेरित करती है। भारत की इसी परंपरा को देश के प्रधानमंत्री आगे बढ़ाते हुए अक्सर अपने खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाते नजर आते हैं। यही कारण है कि कामनवेल्थ गेम्स 2022 से पहले पीएम मोदी भारतीय दल से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे और उनका हौंसला बढ़ाएंगे।

पीएम मोदी, 20 जुलाई को करेंगे बात

28 जुलाई से शुरू हो रहे कामनवेल्थ गेम्स से पहले पीएम मोदी 20 जुलाई को सुबह 10 बजे भारतीय दल से वीडियो कान्फ्रेंसिग के जरिए बातचीत करेंगे और उनका हौंसला बढ़ाएंगे। इस बार भारत की तरफ से 215 एथलीट भारत की तरफ से 19 अलग-अलग खेलों में भाग लेंगे।

ओलंपिक से पहले भी पीएम मोदी ने बढा़या था हौंसला

पिछले साल जब भारतीय दल ओलंपिक में भाग लेने गई थी तो उससे पहले भी पीएम मोदी ने उन सबका हौंसला बढ़ाया था। इतना ही नहीं ओलंपिक के बाद भी उन्होंने एक-एक कर सभी खिलाड़ियों से बातचीत की थी और सबके बारे में विस्तार से जाना था।

पीएम मोदी के इस कदम का सभी एथलीटों ने स्वागत किया था और उन्होंने कहा था कि जब देश के प्रधानमंत्री आपका हौंसला बढ़ाते हैं तो अच्छा लगता है और बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है।

कामनवेल्थ गेम्स में भारत की उम्मीद

इस बार कामनवेल्थ गेम्स में भारत की उम्मीदों की बात करें तो जैवलिन थ्रो, बैडमिंटन, वेटलिफ्टिंग, बाक्सिंग, रेसलिंग और क्रिकेट में भारत को मेडल की उम्मीद है। नीरज चोपड़ा, पीवी सिंधु, रवि दहिया, मीराबाई चानू, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, अमित पंघल, लवलीना बोरगोहेन, निखत जरीन और लक्ष्य सेन जैसे नाम हैं जिनसे देशवासियों को मेडल की उम्मीद है। 

 

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम