अलग-अलग दीजिए गीला-सूखा कूड़ा वरना जुर्माना

Aug 01, 2022
Source: https://www.jagran.com/

जागरण संवाददाता, कानपुर : घरों से निकलने वाला गीला, सूखा कूड़ा अब एक साथ देने पर पांच सौ रुपये जुर्माना देना पड़ेगा। नगर निगम ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट 2016 की नियमावली सख्ती से लागू करने की तैयारी कर ली है। सभी 110 वार्डो में इसका सर्वे पूरा हो चुका है। मई से घरों से कूड़ा उठने भी लगेगा।

रविवार को नगर निगम में नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने अपार्टमेंट व सोसाइटी की रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ कार्यशाला की। उन्होंने बताया कि कूड़ा निस्तारण अब घरों और अपार्टमेंट में ही कराया जाएगा। गीले कूड़े से लोग घरों में खाद बना सकेंगे। इसका तरीका नगर निगम की टीम बताएगी। खाद बनाने के लिए नगर निगम डिब्बा भी दे रहा है। कई अपार्टमेंट में लोग खाद बना भी रहे हैं। लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए नगर निगम अप्रैल को स्वच्छता जागरुकता के रूप में मना रहा

ऐसे होगा शहर के कूड़े का निस्तारण

कूड़ा उठाने के लिए हर वार्ड में मकान, रेस्टोरेंट, होटल, नर्सिगहोम और व्यावसायिक संपत्तियां का सर्वे हो चुका है। जिन घरों में कूड़े से खाद नहीं बनाई जा सकेगी। उन भवन व प्रतिष्ठानों से अलग-अलग यूजर चार्ज लिया जाएगा। गृहस्वामी व प्रतिष्ठान को गीला-सूखा अलग-अलग कूड़ा देना होगा। जिसे निगम के कर्मचारी हरे, नीले और लाल रंग के कूड़ेदान में रखेंगे। शहर से खुले कूड़ेदान बंद किए जाएंगे। उनकी जगह मैटीरियल सेंटर बनेंगे, जहां सारा कूड़ा एकत्र किया जाएगा। सेंटर से सूखा कूड़ा लेने वालों को चिह्नित कर आईकार्ड दिए जाएंगे। जो रीसाइकिल होने वाला सूखा कूड़ा उठाएंगे। इसके बाद बचा गीला और सूखा कूड़ा निस्तारण के लिए भाऊसिंह पनकी में स्थित निस्तारण प्लांट में टाइल, खाद आदि बनाने के लिए भेजा जाएगा। सब्जी और फल मंडी का कचरा गोशाला जाएगा।

अलग कूड़े के लिए अलग कूड़ादान है। 

हरे कूड़ेदान में गीला कूड़ा-बचा हुआ भोजन, फल सब्जियों के छिलके आदि।

नीले कूड़ेदान में सूखा कूड़ा- पेपर, कांच, लोहा, प्लास्टिक आदि।

लाल कूड़ेदान में मेडिकल वेस्ट - चिकित्सकीय कचरा, सेनेटरी नेपकिन, डायपर आदि।

यहां बनने लगे मैटीरियल सेंटर

रानी घाट चौराहा, भैरोघाट, ग्रीन पार्क, मकराबर्टगंज में बन रहे। चुन्नीगंज में कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन चालू

कूड़ा उठाने के लिए स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 200 वाहन खरीदे जा रहे हैं। गलियों से कूड़ा उठाने के लिए 200 हाथ कूड़ागाड़ी रखी जाएंगी। इसके अलावा कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन से गंदगी उठाने को 20 कम्पैक्टर खरीदे जा रहे हैं। अभी चुन्नीगंज में पहला कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन चालू है। इससे चार मोहल्लों का कूड़ा आ रहा है। मई में पनकी और जनता चौकी बर्रा कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन शुरू हो जाएंगे। हर बार जुर्माना होगा दोगुना

अलग-अलग कूड़ा न देने पर राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण, सालिड वेस्ट मैनेजमेंट 2016 और पर्यावरण अधिनियम 1986 के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसकी पहले चेतावनी दी जाएगी, फिर पांच सौ रुपये जुर्माना लिया जाएगा। हर बार जुर्माना दोगुना होता जाएगा। इसके बाद भी मानने पर एनजीटी को व्यक्ति का नाम भेज दिया जाएगा। इसके बाद पचास हजार रुपये तक जुर्माना हो सकता है। यहां कूड़ा निस्तारण का दावा

बरसाना अपार्टमेंट स्वरूप नगर के प्रेम नारायण सोमानी ने बताया कि गीले कूड़े से लिक्विड और सूखी खाद बना रहे हैं। इसके अलावा इम्पीरियल रेजीडेंस खलासी लाइन, कारगिल पार्क मोतीझील और तुलसी उपवन मोतीझील में भी कूड़ा निस्तारण हो रहा है। इसका सिस्टम लगाने में 25 हजार रुपये का खर्च आता है। मई से अक्टूबर तक सभी वार्डो से उठेगा कूड़ा

मई से सीसामऊ दक्षिणी (71), सिविल लाइंस (78), जनरलगंज (104), चमनगंज (107), तिवारीपुर (58), हरजेन्दर नगर (28)सफीपुर (11) चकेरी(12) बिनगवां (87) खाड़ेपुर (21)जूही हमीरपुर रोड (38) अजीतगंज (36) पुराना कानपुर (13) परमट(42) सूटरगंज (75) गोविंद नगर साउथ (48)कौशलपुरी (81) गोविंद (93) अंबेडकर नगर (30) कल्याणपुर आवास विकास (23) गीतानगर(52) कूड़ा उठने लगेगा। वहीं अक्टूबर माह तक सभी 110 वार्डो से कूड़ा उठने लगेगा।

ऐसे शुरू होगी व्यवस्था

महीना वार्ड

मई 21

जून 20

जुलाई 20

अगस्त 19

सितंबर- 16

अक्टूबर 14 प्लांट में बिजली कनेक्शन के लिए दिए 73 लाख

भाऊसिंह पनकी में नौ साल से कूड़ा निस्तारण प्लांट जेनरेटर से चल रहा है। बिजली कनेक्शन के लिए नगर निगम ने पहले 52 लाख रुपए जमा किए थे। कनेक्शन हो गया, लेकिन बिजली सिस्टम न होने पर अब 21 लाख रुपये और दिए गए हैं। मई में बिजली से प्लांट चलने लगेगा।

 

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम