Defence Ministry: आपात स्थिति में 'Make In India' हथियार खरीद सकेगी सेना, रक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी

Aug 25, 2022
Source: https://www.jagran.com/

नई दिल्ली, एजेंसी। सरकार ने सेना को आपातकालीन खरीद के जरिये अपनी आवश्यकताओं के लिए महत्वपूर्ण हथियार प्रणालियां खरीदने की अनुमति दी है। इसके तहत सिर्फ मेक इन इंडिया मार्ग से ही खरीद की जा सकती है। शीर्ष सरकारी सूत्रों ने बताया कि सोमवार सुबह हुई रक्षा मंत्रालय की एक बैठक में यह मंजूरी दी गई। बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, सेना अब इन शक्तियों का उपयोग फास्ट-ट्रैक रूट के तहत महत्वपूर्ण हथियार प्रणालियों को खरीदने के लिए करेगी।

इसका अर्थ है कि आपूर्ति तीन महीने से एक वर्ष के भीतर की जाएगी। इसके लिए सशस्त्र बलों को अपने बजटीय आवंटन से धन खर्च करना होगा और उन्हें इन सौदों के लिए रक्षा मंत्रालय की मंजूरी लेने की आवश्यकता नहीं होगी। अतीत में भी सेना को आपातकालीन शक्तियां प्रदान की गई हैं और इनके जरिये उन्होंने अपनी तैयारियों को मजबूत किया है।

चीनी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए तैनात की गई 'हेरॉन'

भारत ने अपनी सरहदों की सुरक्षा के लिए पहले एस-400 की तैनाती की है। इसके बाद भारत ने रूसी ज‍िरकान हाइपरसोनिक मिसाइल की तकनी‍क का प्रयोग करने जा रही है। बताते चलें कि भारतीय वायुसेना और सेना को 'हेरॉन' मानव रहित हवाई वाहन उपलब्ध कराई गई है, जिन्हें लद्दाख और पूर्वोत्तर में चीनी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए निगरानी के लिए तैनात किया गया है। सेना को मिसाइलें भी मिली हैं, जो लंबी दूरी से जमीनी लक्ष्यों को मार सकती हैं। हैमर (HAMMER) मिसाइलों के शामिल होने से राफेल लड़ाकू विमानों को भी बढ़ावा मिला है।

बता दें कि कुछ दिनों पहले केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि भारतीय सेना ने इंफ्रेन्‍ट्री सोल्‍जर (पैदल सेना) के लिए बैलिस्टिक हेलमेट, बैलिस्टिक गॉगल्‍स, बुलेटप्रूफ जैकेट, एल्‍बो पैक, घुटने के पैक बनाए हैं। उन्‍होंने बताया कि ये हेलमेट और बुलेटप्रूफ जैकेट 9 एमएम और एके-47 जैसे घातक हथियारों के बुलेट से रक्षा करता है।

सोल्‍जर ने बताया कि युद्ध क्षेत्र में रात के समय में दुश्‍मन की पहचान के लिए इंफ्रेंन्‍ट्री सोल्‍जर के लिए एक लाईट की भी व्‍यवस्‍था की गई है जो हेलमेट पर माउंटेड है। कम्‍युनिकेशन के लिए सोल्‍जर को हेड कमांडर और हेडसेट की सुविधा दी है जो हैंड फ्री काम करने में कारगर है।

आपकी राय !

हमारे राज्य में औद्योगिक मजदूरों के हित में क्या कानून है

मौसम