दो अक्टूबर तक केवाईसी पूरी कर लें पीएफ खाताधारक पीएफ विभाग के अफसरों और कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसल की गई|

Feb 18, 2019

दो अक्टूबर तक केवाईसी पूरी कर लें पीएफ खाताधारक पीएफ विभाग के अफसरों और कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसल की गई|

आॅनलाइन पूरी कर सकते केवाईसी की औपचारिकता यदि पीएफ खाताधारक का यूनीवर्सल एकाउंट नंबर (यूएएन) सक्रिय है और उसने लॉगइन बना रखी है तो वह आनलाइन घर बैठे भी केवाईसी पूरी कर सकता है। इसके लिए विभाग की वेबसाइट पर लॉगइन करके फार इंप्लाई आॅपशन में जाना होगा। इसी तरह इंप्लायर भी फार इंप्लायर आॅप्शन में जाकर ऐसे सभी कर्मचारियों जिनके केवाईसी पूरी नहीं है, उसे पूरा कर सकता है। इसलिए जरूरी है केवाईसी पीएफ विभाग सभी प्रकार के दावों (पीएफ एडवांस या अंतिम दावा) के भुगतान की पूरी प्रक्रिया को आनलाइन करना चाहता है। आनलाइन भुगतान में के वाईसी (पीएफ खाताधारक का आधार कार्ड पैन, बैंक अकाउंट का डिटेल) जरूरी है। इसके बिना दावा भुगतान संभव नहीं है। दावा आनलाइव आने पर इनके मिलान से भुगतान कम समय में हो सकेगा।

यह भी पढ़े

फैमिली पेंशन पर विवाहित बेटियों का भी हक,जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे http://uvindianews.com/news/rights-of-married-daughters-on-family-pension

कानपुर। पीएफ खाताधारक जल्द ही नो योर कस्टमर (केवाईसी) की औपचारिकताएं पूरी कर लें। विभाग की ओर से जारी डेड लाइन दो अक्टूबर तक केवाईसी पूरी नहीं होने पर खाताधारकों को परेशान हो सकती है। उन्हें पीएफ का क्लेम नहीं मिल पाएगा। कानपुर रीजन में करीब दो लाख पीएफ खाताधारक हैं। सूत्रों के मुताबिक मुख्यालय की ओर से बताया गया है कि क्षेत्रीय भविष्य निधि कार्यालय में महज 35 फीसदी पीएफ खाताधारकों के ही आधार लिंक हैं। वहीं, करीब 40-50 फीसदी के बैंक अकाउंट लिंक हैं। ऐसे में अभी भी बड़ी संख्या में लोगों के केवाईसी पूरी नहीं है। आधार लिंक न होने से खाताधारक को ज्यादा परेशानी है। इसके लिए विभाग ने काम शुरू कर दिया है। दो अक्टूबर तक विभाग में शनिवार की छुट्टी और अन्य किसी भी कर्मचारी और अफसर की छुट्टी कैंसल कर दी गई है। विभाग की मंशा है कि खाताधारकों की केवाईसी हर हाल में पूरी हो जाए।

यह भी पढ़े

ईएसआईसी ने स्वास्थ्य बीमा के दायरे में और कर्मचारियों को लाने के लिए वेतन सीमा बढ़ाई,जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे http://uvindianews.com/news/esic-extended-the-wage-limit-to-bring-more-workers-in-the-purview-of-health-insurance

आपकी राय !

हमारे राज्य में औद्योगिक मजदूरों के हित में क्या कानून है

मौसम