प्राइवेट सैक्टर के कर्मचारियों को 20 लाख रुपए तक मिलेगी टैक्स फ्री गै्रच्यूटी, लोकसभा में प्रस्ताव मंजूर

Feb 18, 2019

प्राइवेट सैक्टर के कर्मचारियों को 20 लाख रुपए तक मिलेगी टैक्स फ्री गै्रच्यूटी, लोकसभा में प्रस्ताव मंजूर

मोदीनगर सरकार द्वारा प्रस्तावित पेमेंट आॅफ ग्रैच्यूटी अमेंडमेंट बिल 2017 को लोकसभा ने अपनी मंजूदी दे दी। इसमें प्राइवेट सेक्टर और सरकार के अधीन सार्वजनिक उपक्रम या स्वायत्त संगठनों के कर्मचारियों को ग्रैच्यूटी की अधिकतम सीमा में वृद्धि होगी, जो केंद्र सरकार के कर्मचारियों के अनुसार सीसीएस (पेंशन) नियमावली के अधीन शामिल नहीं हैं। आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग और पीएनबी धोखाधड़ी मामले समेत अन्य मुद्दों पर विभिन्न दलों के भारी हंगामे के बीच सदन ने इस विधेयक को ध्वनि मत से मंजूरी प्रदान कर दी। इसके तहत केंद्र सरकार में निरंतर सेवा में शामिल महिला कर्मचारियों को वर्तमान 12 सप्ताह के स्थान पर ‘मैटरनिटी लीव की अवधि’ (26 सप्ताह) को अधिसूचित करने का प्रावधान किया गया है। लोकसभा में श्रम मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने पेमेंट आॅफ ग्रैच्यूटी अमेंडमेंट बिल 2017 को पारित करने के लिए पेश किया।

यह भी पढ़े

ESIC ने वेतन सीमा बढ़ाकर 21000 रुपये की, 50 लाख नये कर्मचारी जुड़ेंगे,जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे http://uvindianews.com/news/esic-will-increase-the-salary-limit-of-rs-21000-50-lakh-new-employees-will-join1

गौरतलब है कि अभी 10 या इससे अधिक लोगों को नियोजित करने वाले निकायों के लिए पेमेंट आॅफ ग्रेच्युटी बिल 1972 लागू है, जिसके तहत कारखानों, खानों, तेल क्षेत्रों, बागानों, पत्तनों, रेल कंपनियों, दुकानों या अन्य प्रतिष्ठानों में लगे कर्मचारी शामिल हैं जिन्होंने 5 वर्ष की नियमित सेवा प्रदान की है। अधिनियम की धारा 4 के अधीन ग्रैच्यूटी की अधिकतम सीमा वर्ष 2010 में 10 लाख रुपये रखी गई थी। सातवें वेतन आयोग के कार्यान्वयन के बाद केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए ग्रैच्यूटी की अधिकतम सीमा को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दिया गया था।