याकूब मेमन की कब्र की सजावट पर बीजेपी ने उठाए सवाल, कहा याकूब कोई पीरबाबा नही था

Sep 08, 2022

imafe.jpg

मुंबई : महाराष्ट्र में याकूब मेमन की कब्र को लेकर विवाद शुरू हो गया है. बीजेपी ने कब्र की साज-सज्जा का विरोध किया है. महाराष्ट्र बीजेपी नेता राम कदम ने सवाल उठाते हुए कहा है कि आखिर एक गुनहगार की कब्र को क्यों सजाया गया है. जो शख्स सैकड़ों लोगों की मौत का जिम्मेदार था, उसकी कब्र को इतना सम्मान क्यों दिया जा रहा है? ये कब्र किसी पीरबाबा की नहीं बल्कि 93 मुंबई ब्लास्ट के गुनहगार याकूब मेमन की है. एक गुनहगार की कब्र को सफेद मार्बल विशेष लाइट लगाकर मजार बना दी गई है. याकूब मेमन कोई मसीहा था क्या? उसने सैकड़ों मासूमों की जान ली है.

आपको बता दें कि 12 मार्च 1993 को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के इशारे पर मुंबई में सीरियल बम धमाके किए गए थे. जिसमें 257 लोगों की मौत हो गई थी और 700 लोग जख्मी हो गए थे. इससे पहले महाराष्ट्र के इतिहास में इस तरह की घटना नही हुई थी. घटना के बाद मुंबई में काफी दिनों तक भय का माहौल बना रहा. कई लोग शहर को छोड़ने तक का मन बना लिए थे.

इस घटना के बाद प्रशासन पर कई सवाल खड़े हुए. सालों तक जांचे चली. मुख्य दोषी याकूब मेमन को साल 2015 में फांसी की सजा दी गई. जिसके बाद कई जगहों पर प्रदर्शन भी देखने को मिला. अब उसी याकूब की कब्र को मजार में तब्दील करने की कोशिश होने लगी है. मार्बल स्टोन से बनी इस कब्र पर एलईडी बत्तियां लगाई गईं. जो हमेशा जलती रहती हैं. 24 घंटे इसकी पहरेदारी होती है.

आपकी राय !

हमारे राज्य में औद्योगिक मजदूरों के हित में क्या कानून है

मौसम