सरकार ने बताया, जनप्रतिनिधियों के साथ कैसे पेश आए अधिकारी

Sep 16, 2022

सरकार ने बताया, जनप्रतिनिधियों के साथ कैसे पेश आए अधिकारी 


नई दिल्ली : केंद्र ने सरकारी अधिकारियो को बताया की वे सांसदों और विधायकों  के साथ कैसे पेश आए , उनके साथ किस तरह का बर्ताव करे। इसको लेकर विस्तृत और ठोस निर्देश जारी किया है।  और इसके उल्लंघन को गंभीरता से लेने की चेतावनी भी दी है।  

क्रामिक मंत्रालय की तरफ से जारी आदेश में कहा गया की लोगो के मान्यता प्राप्त प्रतिनिधियों के रूप में सांसदों और विधायकों का देश के लोकतांत्रिक ढांचे में महत्वपूर्ण स्थान है।  अपने कर्तव्यों के तहत उनके लिए अक्सर भारत सरकार या राज्य सरकार के मंत्रालयों/विभागों से जानकारी लेना या विचार किए जाने के सुझाव देना या अधिकारियों से मिलना आवश्यक होता है 

आदेश के अनुसार कार्मिक,लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय द्वारा 2011 में प्रशासन और संसद सदस्यों एवं विधानसभाओं के सदस्यों के बीच आधिकारिक संपर्क में उचित प्रक्रिया के पालन में संबंध में व्यापक दिशानिर्देश जारी किए गए थे ये दिशा-निर्देश सभी मंत्रालयों विभागों और सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को जिला स्तर तक सभी अधिकारियों को भेजने के अनुरोध के साथ जारी किए गए थे ताकि उन्हें सांसदो और विधायकों के सतहज व्यव्हार में संवेदनशील बनाया जा सके।  आदेशों के अनुशार , इन निर्देशों को समय-समय पर दोराहया जाता रहा है ताकि सरकारी अधिकारियों द्वारा उनका अनुपालन किया जा सके 

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम