Punjab National Bank में लापरवाही से गल गए 42 lakh रुपए | uvindia |*News

Sep 16, 2022

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पंजाब नेशनल बैंक की पांडु नगर शाखा में रखी 42 लाख करेंसी गल गई। यह रुपए करेंसी चेस्ट में रखे हुए थे। 42 लाख रुपए करेंसी गलने की जानकारी बैंक के किसी अधिकारी को नहीं हो सकी। लेकिन जुलाई के अंत में जब आरबीआई ने करेंसी चेस्ट का ऑडिट किया, तो मामले का खुलासा हो सका।

इस मामले का खुलासा होने के बाद अब बैंक के चार कर्मचारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले में वरिष्ठ प्रबंधक, करेंसी चेस्ट देवी शंकर सहित चार अफसरों को सस्पेंड किया गया है। इनमें से तीन अफसर हाल में तबादला होकर यहां आए थे। हालांकि, 42 लाख रुपए पानी में गलने के बाबत बैंक अफसर बोलने से बच रहे हैं, लेकिन रिजर्व बैंक की रिपोर्ट में नोट गलने का खुलासा कर दिया गया है।

खबर के मुताबिक, पांडु नगर में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में ही मुख्य करेंसी चेस्ट है। यहां करीब 3 महीने पहले नोटों को एक बक्से में भरकर रखा गया था। इसी दौरान किसी तरफ से नोटों के बक्से में पानी चला गया। इस दौरान बक्से को देखा नहीं गया तो उसमें रखी 42 लाख रुपए की करेंसी गल गई। इस दौरान रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की टीम ने 25 जुलाई से 29 जुलाई 2022 तक शाखा की करेंसी चेस्ट का निरीक्षण किया था।

गिनती के दौरान पता चला कि 42 लाख रुपये के नोट गल गए हैं। मामले में देवी शंकर, वरिष्ठ प्रबंधक करेंसी चेस्ट को सस्पेंड किया गया है। वे तबादला होकर 25 जुलाई को ही आए थे जबकि चेस्ट में रुपये के गलने की घटना इसके पहले की है। फिलहाल पीएनबी की तरफ से कोई अधिकारी बयान अभी तक सामने नहीं आया है।

आपकी राय !

क्या आप ram mandir से खुश है ?

मौसम