55 देशों ने मांगा भारत से हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन

Apr 17, 2020

55 देशों ने मांगा भारत से हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन

कोरोना को मात देने में सक्षम समझी जाने वाली दवा हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन (एचसीक्यू) की आपूर्ति को लेकर भारत अभी दुनिया का सबसे अग्रणी देश बन गया है। अभी कम से कम 55 देशों ने भारत से इस दवा को खरीदने का आग्रह किया है। अमेरिका, ब्रिटेन जैसे शक्तिशाली देश भारत से इस दवा को खरीद रहे हैं, लेकिन गुआना, डोमिनिक रिपब्लिक, बुर्कीनो फासो जैसे गरीब देश भी हैं जिन्हें भारत अनुदान के तौर पर इन दवाओं की आपूर्ति करने जा रहा है। घरेलू स्तर पर दवा का उत्पादन बढ़ाने के लिए सभी तरह के बल्क ड्रग्स के बनाने में पर्यावरण संबंधी मंजूरी देने की प्रक्रिया एकदम आसान कर दी गई है। अगले कुछ दिनों के भीतर बल्क ड्रग्स बनाने के तकरीबन तीन दर्जन आवेदनों को पर्यावरण संबंधी अनुमति दी जाएगी। विदेश मंत्रलय के अधिकारी के मुताबिक 55 देशों के आवेदनों को तीन चरणों में मंजूरी दी जाएगी। पहले दो चरणों के लिए जिन देशों का चयन किया गया है, उन्हें इनकी खेप भी पहुंचा दी गई है। दक्षिण एशिया में पाक को छोड़ अन्य देशों ने एचसीक्यू मांगी है और उनमें अधिकांश को खेप भेजी जा चुकी है। अभी भारत में इन दवाओं का निर्माण सीमित स्तर पर हो रहा है इसलिए मांग के मुकाबले आपूर्ति कम की जा रही है। जैसे-जैसे निर्माण तेज होगा वैसे-वैसे आपूर्ति भी बढ़ाई जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रलय के अधिकारियों ने बताया कि बल्क ड्रग्स के लिए पर्यावरण संबंधी मंजूरी देने के नियम आसान कर दिए गए हैं। अभी तक इन कंपनियों के लिए मंजूरी केंद्र सरकार की तरफ से दी जाती थी लेकिन अब स्थानीय स्तर पर ही मंजूरी दे दी जाएगी। अभी बल्क र्डग्स से जुड़े तीन दर्जन आवेदन हैं जिन्हें जल्द ही मंजूरी मिल जाएगी। इसके साथ ही 39 कंपनियां पीपीई बनाना शुरू कर चुकी हैं और महीने के अंत तक भारत दूसरे देशों को भी पीपीई की आपूर्ति करने लगेगा।

यह भी पढ़े-

एक दशक की सबसे साफ हवा में सांस ले रहा दिल्ली-एनसीआर http://uvindianews.com/news/delhi-ncr-is-breathing-the-cleanest-air-of-a-decade

आपकी राय !

Gujaraat में अबकी बार किसकी सरकार?

मौसम