जुलाई में निकली 9.5 लाख नौकरियों, 11 महीने में सबसे ज्‍यादा

Dec 03, 2018

जुलाई में निकली 9.5 लाख नौकरियों, 11 महीने में सबसे ज्‍यादा

नई दिल्ली: 

इस साल के जुलाई में 9.51 लाख नई नौकरियों का निकली हैं जो 11 महीने का सबसे ऊंचा स्तर है. ईपीएफओ के आकंड़े के मुताबिक इस महीने में 9.51 लाख लोग नये रोजगार से जुड़े. इसके साथ ही सितंबर, 2017 से इस साल नयी नौकरियों के सृजन का आंकड़ा 61.81 लाख के आंकड़े तक पहुंच गया है. 

ईपीएफओ ने सितंबर, 2017 में पेरोल डेटा जारी करना शुरू किया था. संगठन के मुताबिक जुलाई में ईपीएफओ के विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में 9,51,423 नये सदस्यों ने पंजीकरण कराया.  पेरोल आंकड़ों के मुताबिक सितंबर, 2017 से जुलाई, 2018 के मध्य 61,81,943 नौकरियां सृजित हुईं.

यह भी पढ़े

बात अविश्वसनीय जरूर है, लेकिन सही है,जानने के लिए लिंक पे क्लिक करेhttp://uvindianews.com/news/unbelievable-but-true

 

उधर, कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने एक नयी योजना को मंजूरी दी, जिसके तहत बीमित व्यक्तियों के बेरोजगार होने पर नकद राहत मिलेगी.    श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना के तहत बीमित व्यक्ति को नौकरी जाने की स्थिति में और नये रोजगार की तलाश के दौरान सीधे बैंक खाते में राहत राशि भेजी जाएगी.     

आपकी राय !

हमारे राज्य में औद्योगिक मजदूरों के हित में क्या कानून है

मौसम