उत्थान समिति ने दिल्ली में बच्चियों के साथ पौधे लगाये तथा बीज बम के बारे में जागरूक किया

Feb 18, 2019

उत्थान समिति ने दिल्ली में बच्चियों के साथ पौधे लगाये तथा बीज बम के बारे में जागरूक किया

गाजियाबाद। उत्थान समिति के चेयरमैन सत्येन्द्र सिंह ने दिल्ली में कात्यायनी बालिका आश्रम में बच्चियों के साथ स्लैप की संस्थापक मृगांका डडवाल के साथ पौधे लगाये तथा आश्रम की बच्चियों को पौधा रोपण के महत्व के बारे में समझाया। उनको बीज-बम के बारे में बताया की कैसे इस बीज-बम से हम पौधा रोपण कर सकते हैं। इस बीज-बम को बनाने के लिए नारियल की छाल, गोबर, और कुछ मिनरल का इस्तेमाल किया जाता है। नारियल की छाल का प्रयोग इसलिए लिया जाता है ताकि ये बीज-बम फूटे नहीं और अधिक पानी पड़ने पर खराब ना हो। इस बीज-बम के बीच में पौधे के बीज को डाला जाता है। इसमें नीम, तुलसी, चाइना बेरी,जामुन, इत्यादि बीज डाले जाते हैं। बच्चों से पर्यावरण के बारे में प्रश्न पूछे गए जिसका सभी ने अच्छे से जवाब दिया फिर उनको पर्यावरण के महत्व के विषय पर भी जानकारी दी गयी।

यह भी पढ़े -

आॅफिसर सिटी-2 के मालिक सुधन रावत धमकी देकर खरीददारों को कराना चाहते हैं चुप फ्लैट खरीददार दर दर भटकने को मजबूर,जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/shoppers-city-2-owner-shadan-rawat-threatens-buyers-for-wanting-to-get-rid-of-flat-flat-buyers-rate-rates

आपकी राय !

क्या आप ram mandir से खुश है ?

मौसम