15 हजार से कम आय पर ले सकते पीएम श्रमयोगी मानधन योजना का लाभ

Mar 05, 2019

नई दिल्ली। एएलसी नूतन ने कहा कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना 15 फरवरी से शुरू हो चुकी है। कोई भी असंगठित क्षेत्र से जुड़ा हुआ कामगार जिसकी उम्र 18 से 40 वर्ष हो और किसी भी सरकारी योजना का फायदा न ले रहा हो।
जिला में योजना के तहत 120 कामगारों को पंजीकृत किया जा चुका है तथा 40 कामगारों को कार्ड वितरित किए जा चुके हैं। चंडीगढ़ से श्रम विभाग के प्रधान सचिव महावीर सिंह की ओर से आयोजित वीसी में मिले निर्देशों की अनुपालना में बताया कि असंगठित क्षेत्रों से जुड़े कामगार, घरों में काम करने वाले नौकर, ड्राइवर, रिक्शा चालक, निर्माण कार्य करने वाले मजदूर, कूड़ा बीनने वाले, बीड़ी बनाने का काम करने वाले कामगार इसका फायदा उठा सकते हैं। योजना के तहत जुड़ने वाले कामगारों को छोटी राशि हर महीने पेंशन योजना में जमा करनी होगी। इतनी ही राशि का योगदान सरकार भी करेगी।

यह भी पढ़े

कंपनियों से ठगी करने वाला फर्जी एडीएफ पकड़ा,जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/fake-adf-caught-for-cheating-companies

यह उठा सकते हैं योजना का लाभ

असंगठित क्षेत्र के व्यक्ति की मासिक आय 15 हजार रुपये से कम हो। श्रम योगी मानधन पेंशन स्कीम से जुड़े लोगों को हर महीने तीन हजार रुपये मासिक पेंशन दिए जाने का प्रावधान हैं। 18 साल की उम्र से इस योजना को शुरू करता है तो उसे हर माह 55 रुपये जमा करने होंगे और जो व्यक्ति 40 साल की उम्र से इस स्कीम को शुरू करेगा उसे हर माह 200 रुपये जमा करना होगा। 60 साल की उम्र पूरा होने के बाद पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी।

यह भी पढ़े

बिना एनओसी भूजल दोहन पर पांच हजार रुपए प्रतिदिन जुर्माना,जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/five-thousand-rupees-fine-per-day-without-noc-groundwater-harassment