भारत विकास परिषद गाजियाबाद मुख्य शाखा द्वारा परिषद का

Jul 11, 2019

भारत विकास परिषद गाजियाबाद मुख्य शाखा द्वारा परिषद का  "57 वां स्थापना दिवस"

भारत विकास परिषद गाजियाबाद मुख्य शाखा द्वारा परिषद का  "57 वां स्थापना दिवस" धूमधाम से मनाया गया व इस अवसर पर शाखा द्वारा अग्रसेन वाटिका  (डायमंड फ्लाईओवर के पास)  गाजियाबाद पर अग्रसेन रसोई में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग  1200 लोगों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। भोजन प्रसाद में कढी, चावल, सब्जी, रोटी व हलवा के साथ आम-मिरच का वितरण शाखा सदस्यों द्वारा स्वयं      किया गया, जिसके स्वाद की सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।
शाखा अध्यक्ष श्री प्रवेश चंद्र गुप्ता ने उपस्थित जन समुदाय को भारत विकास परिषद की स्थापना व उद्देश्यों के में बारे में बताया कि समाज का सांस्कृतिक व सर्वांगीण विकास ही मूल उद्देश्य है जिसके अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक व सेवा कार्यो को दिन प्रतिदिन शाखाओं द्वारा किया जाता है।
इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष प्रवेश चंद्र गुप्ता, सचिव श्रीमती बीना अग्रवाल, महिला संयोजिका श्रीमती मधु जीडी मित्तल, डॉक्टर मधु पोद्दार, डॉक्टर राज कुमार पोद्दार, श्रीमती अनिता प्रभाकर, श्री प्रभाकर जे पी, श्रीमती पद्मा जिंदल, श्री हरीश जिंदल, श्री जी डी मित्तल, श्री पीयूष मित्तल, रीमती विभा मित्तल, श्रीमती इंदिरा गर्ग, श्रीमती दीप्ति मित्तल, श्री योगेश गुप्ता, श्री राजीव गुप्ता आदि की उपस्थिति सराहनीय है। श्री अनिमेष शर्मा प्रतिष्ठित गजल व गीतकार की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय है। अग्रसेन रसोई के संचालक मंडल के श्री वी के अग्रवाल संरक्षक, श्री संजीव सिंघल, श्री राजेश गुप्ता व श्री राजीव  गुप्ता द्वारा शाखा के इस प्रयास की मुक्त कण्ठ से सराहना व प्रशंसा की गई।

यह भी पढ़े-

पूरे देश भर के पी एफ क्षेत्रीय कार्यालयों में घोटाला - अब तक 65 करोड़, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/scandal-in-the-pf-regional-offices-across-the-country-so-far-65-cr

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम